आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए IMF ने स्वीकृत किए $50 करोड़ का कर्ज़

 
आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए IMF ने स्वीकृत किए $50 करोड़ का कर्ज़

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) पाकिस्तान को ऋण की 50 करोड़ डॉलर की अगली किस्त जारी करने पर सहमत हो गया है. आईएमएफ (IMF) ने नकदी संकट से जूझ रहे इस देश की आर्थिक प्रगति से संबंधित चार लंबित समीक्षाओं को मंजूरी दे दी है.

कोरोना महामारी और आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को इस कर्ज से लोगों का जीवन बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. खास बात यह है कि आईएमएफ से पाकिस्तान को राहत ऐसे समय मिली है जब भारत के साथ उसके अच्छे संबंधों की सुगबुगाहट शुरू हुई है.

पाक को तत्काल मिलेंगे 50 करोड़ अमेरिकी डॉलर

आईएमएफ के एग्जीक्यूटिव बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद पाकिस्तान को तत्काल 50 करोड़ अमेरिकी डॉलर का भुगतान होगा. आईएमएफ ने अपने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान को आने वाले समय में करीब दो अरब अमेरिकी डॉलर का कर्ज मिलेगा.

इसको लेकर आईएमएफ ने कहा 'कोरोना संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को इस कर्ज से अपने लोगों की आजीविका में सुधार लाने और अर्थव्यवस्था के लिए नीतियां बनाने में मदद मिलेगी. यह राहत आर्थिक गतिविधियों को गति देने के साथ-साथ ऋण में स्थिरता लाएगी. इससे देश में होने वाले विकास से पाकिस्तानी लोगों को लाभ पहुंचेगा'

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने इमरान खान को चिट्ठी लिख शुभकामनाओं सहित दे डाली नसीहत

Tags

Share this story