पीएम मोदी ने इमरान खान को चिट्ठी लिख शुभकामनाओं सहित दे डाली नसीहत

 
पीएम मोदी ने इमरान खान को चिट्ठी लिख शुभकामनाओं सहित दे डाली नसीहत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पडोसी मुल्क को पाकिस्तान दिवस के मौके पर पीएम इमरान खान को पत्र लिख पड़ोसी मुल्क के लोगों को पाकिस्तान दिवस पर बधाई दी है. इस मामले से संबंधित लोगों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पीएम मोदी ने इस चिट्ठी में लिखा है कि पाकिस्तान नेशनल डे के मौके पर पाकिस्तान की आवाम को ढेर सारी मुबारकबाद. शुभकामनाओं के साथ पीएम मोदी ने अपनी चिट्ठी में इमरान को नसीहत भी दे दी है.

पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार ने यह चिट्ठी ट्वीट की है, जिसमें लिखा है, ''एक पड़ोसी देश के रूप में, भारत पाकिस्तान के लोगों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंधों की इच्छा रखता है. इसके लिए, भरोसे का वातावरण, आतंक और शत्रुता से रहित माहौल जरूर है.

https://twitter.com/MehrTarar/status/1374397273707220995?s=20

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि यह मानवता के लिए कठिन समय है. उन्होंने लिखा, 'मैं कोरोना वायरस महामारी के चलते उपजी चुनौतियों से निपटने के लिए आपको और पाकिस्तान की जनता को अपनी शुभकामनाएं देता हूं'. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय प्रधानमंत्री की ओर से प्रत्येक वर्ष ऐसा पत्र पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के नाम लिखा जाता है. बतादें पाकिस्तान में हर वर्ष 23 मार्च को पाकिस्तान दिवस मनाया जाता है.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियन संसद के अंदर अश्लील हरकतों का वीडियो हुआ वायरल, पीएम ने बताया शर्मनाक

Tags

Share this story