Imran Khan Arrested: गिरफ्तारी के बाद 8 दिन के रिमांड पर भेजे गए इमरान, PM शाहबाज शरीफ ने किया देश को संबोधित

Imran Khan Arrested: अल कादिर ट्रस्ट घोटाले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने के बाद 8 दिन के लिए नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) की रिमांड पर भेज दिया गया है। बता दें कि बुधवार को NAB के टेम्परेरी कोर्ट में इमरान की पेशी हुई थी। जहां जांच एजेंसीकी डिमांड के बाद कोर्ट ने इमरान को 8 को रिमांड पर भेज दिया है। आपतो बता दें कि NAB ने खान की पत्नी बुशरा के लिए भी गिरफ्तारी वारंट मांगा, कोर्ट ने मंजूरी नहीं दी। वहीं इसके अलावा इमरान खान को तोशखाना मामने में भी कोर्ट द्वारा दोषी करार दिया गया है।
वहीं पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अल कादिर ट्रस्ट घोटाले में गिरफ्तार करने के बाद पाकिस्तान मे लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है। इमरान समर्थकों की सुरक्षा बलों से हिंसक झड़पों में 8 लोगों की मौत हो चुकी है। इस्लामाबाद, पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में फौज तैनात कर दी गई है। चांग इलाके में मौजूद न्यूक्लियर फेसिलिटी पर कमांडो तैनात हैं। हिंसा पर फौज ने पहला ऑफिशियल रिएक्शन दिया। कहा- ये हमारे खिलाफ साजिश है और हम माकूल जवाब देंगे।
PM शाहबाज शरीफ ने किया देश को संबोधित
PM शाहबाज शरीफ ने बुधवार रात को टीवी पर मुल्क को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इमरान और PTI ने देश को गंभीर नुकसान पहुंचाया है। दुश्मनों की तरह सैन्य ठिकानों पर हमले किए। ऐसा 75 सालों में कभी नहीं हुआ। शाहबाज ने चेतावनी दी कि उपद्रवी कानून का पालन करें वरना उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पाकिस्तान के पीएम ने आगे कहा कि कई विपक्ष के नेता इमरान नियाजी की सरकार में जेल में थे। महज इल्जाम लगाने पर ही गिरफ्तारी हो जाती थी। हम और हमारे साथी नैब की पेशियां भुगत रहे हैं। हम पर जितने आरोप लगाए थे, उनमें से एक भी सही साबित नहीं हुआ। पाक ही नहीं ब्रिटेन से भी जांच कराई गई। ब्रिटेन की एजेंसी ने हमें क्लीन चिट दी। लेकिन हमने कानून का सामना करने से कभी मना नहीं किया। कानून और अदालत के सामने हमेशा पेश होते रहे।
क्या है अल-कादिर ट्रस्ट केस? (Imran Khan Arrested)
सरकार के मुताबिक खान जब प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने लैंड माफिया मलिक रियाज को मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाया। लंदन में उसके 40 अरब जब्त कराए। बाद में ये पैसा ब्रिटेन सरकार ने पाकिस्तान को सौंप दिया। इमरान ने यह जानकारी कैबिनेट को भी नहीं दी।
इसके बाद इमरान ने अल कादिर ट्रस्ट बनाया। इसने अल कादिर मजहबी तालीम देने के लिए अल कादिर यूनिवर्सिटी बनाई। इसके लिए अरबों रुपए की जमीन मलिक रियाज ने दी। बुशरा बीबी को डायमंड रिंग भी गिफ्ट की। बदले में रियाज के तमाम केस खत्म कर दिए गए। उसे करोड़ों रुपए के सरकारी ठेके भी मिले।
होम मिनिस्टर राणा सनाउल्लाह ने कहा- 60 अरब रुपए की चपत सरकारी खजाने को लगी। 13 महीने में एक बार भी इमरान या बुशरा पूछताछ के लिए नहीं आए। 4 साल बाद भी इस यूनिवर्सिटी में 32 स्टूडेंट्स ही हैं।
ये भी पढ़ें- Imran Khan: अल कादिर ट्रस्ट केस में पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार, रेंजर्स ने किया अरेस्ट