Imran Khan Arrested: इमरान गिरफ्तार, जल उठा पाकिस्तान! 6 की मौत, पूरे देश में इंटरनेट बंद
Imran Khan Arrested: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को पेशी पर जाते समय पाक रेंजर्स ने पूरी प्लानिंग के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद इमरान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के कार्यकर्ताओं ने सेना मुख्यालय पर हमला कर दिया। पूरे देश में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए। कई जगह आगजनी हुई। 6 लोगों की मौत हो गई है और पूरे मुल्क में इंटरनेट बंद कर दिया है। पाक में मार्शल लॉ लगाने की बात कही जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इमरान जब अल-कादिर ट्रस्ट मामले में पेशी के लिए हाईकोर्ट पहुंचे, तभी उन्हें पाक रेंजर्स ने अपनी गिरफ्त में ले लिया।
हाईकोर्ट चीफ जस्टिस ने पूछा- गिरफ्तार क्यों किया?
हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस आमेर फारूक ने गृह मंत्रालय के सचिव और इस्लामाबाद के पुलिस चीफ को तलब किया। जस्टिस फारूक ने कहा कि अगर पुलिस चीफ कोर्ट में पेश नहीं हुए तो हम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को यहां बुलाएंगे। आप यह बताएं कि इमरान को किस मामले में और क्यों गिरफ्तार किया गया?
इमरान खान ने कहा मुझ पर कोई मामला नहीं
मुझ पर कोई मामला नहीं है। वे मुझे जेल में डालना चाहते हैं, मैं इसके लिए तैयार हूं। आईएसआई मेरा कत्ल कराना चाहती है। इनकी गुलाम से तो मौत बेहतर है। -इमरान खान, पूर्व पीएम, पाकिस्तान
सेना मुख्यालय में तोड़फोड़
इमरान खान की गिरफ्तारी के कुछ घंटों के बाद पीटीआई समर्थक सेना के मुख्यालय में लाठी डंडों के साथ घुस गए। इस दौरान उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की।
ये भी पढ़ें- Imran Khan: अल कादिर ट्रस्ट केस में पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार, रेंजर्स ने किया अरेस्ट