कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बांगलादेश में 5 से 11 अप्रैल तक लगा लॉकडाउन
Lockdown: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए बांग्लादेश सरकार (Bangladesh Government) ने सोमवार यानि 5 से 11 अप्रैल तक के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लगाने का आदेश दे दिया है. बांग्लादेश की मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी है. दरअसल, बांग्लादेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 6,830 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. जिसके कारण लॉकडाउन (Lockdown) लगाने का निर्णय लिया गया है.
गाइडलाइन में लोगों से कहा गया है कि लॉकडाउन के दौरान फैक्ट्रियां खुली रहेंगी. मगर श्रमिक कोरोना की गाइडलाइंस का पालन करके शिफ्ट में काम कर सकते हैं. राज्य सरकार के लोक प्रशासन मंत्री फरहाद हुसैन ने ढाका ट्रिब्यून के हवाले से कहा है कि इस लॉकडाउन के दौरान हर कार्यालय और अदालत बंद रहेंगे, लेकिन उद्योग और मिलें रोटेशन पर अपना काम जारी रखेंगी.
देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 6 लाख 24 हजार 594 पहुंच गई है. सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में 50 नई मौत से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 9,155 तक पहुंच गया है. इससे पहले बुधवार को कोरोना के 5,358 नए मामले दर्ज किए गए थे.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पत्नी संग लगवाई वैक्सीन