India ने दिया पाकिस्तान को करारा जवाब,कहा- आतंकवाद रोके बिना शांति संभव नही

 
India ने दिया पाकिस्तान को करारा जवाब,कहा- आतंकवाद रोके बिना शांति संभव नही

संयुक्त राष्ट्र महासभा में आज India ने पाकिस्तान द्वारा लगाए गए झूठे आरोप का करारा जवाब दिया है.संयुक्त राष्ट्र में भारत मिशन के प्रथम सचिव मिजिटो विनिटो ने कहा कि यह खेदजनक है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने इस सभा में भारत पर झूठे आरोप लगाए.उन्होंने कहा कि एक देश जो दावा करता है कि वह अपने पड़ोसियों के साथ शांति चाहता है, वह कभी भी सीमा पार आतंकवाद को प्रायोजित नहीं करेगा और न ही मुंबई आतंकवादी हमले के योजनाकारों को आश्रय देगा.

दरअसल, UNGA में पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने कहा था कि India को रचनात्मक जुड़ाव के लिए अनुकूल माहौल बनाने के लिए विश्वसनीय कदम उठाने चाहिए. हम पड़ोसी हैं और हमेशा रहेंगे।अब चुनाव हमारा है कि हम शांति से रहें या हमेशा लड़ते रहे.

https://twitter.com/ANI/status/1573495634375516160?t=w4yoIcC7R3_O2AY6iWKkbA&s=19

भारतीय राजनयिक मिजिटो विनिटो ने कहा कि पाकिस्तान को भारत के खिलाफ झूठे आरोप लगाने से पहले खुद की काली करतूत के बारे में बताना चाहिए। विंटो ने जोर देकर कहा कि जम्मू-कश्मीर पर दावा करने के बजाय इस्लामाबाद को सीमा पार आतंकवाद को रोकना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now

अल्पसंख्यकों पर अत्याचार रोके पाक

विनीटो ने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार लगातार जारी है। अल्पसंख्यक समुदाय की हजारों युवा महिलाओं को अपहरण किया जा रहा है। तो हम इस अंतर्निहित मानसिकता के बारे में क्या निष्कर्ष निकाल सकते हैं? उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में हिंदू, सिख और ईसाई परिवारों की लड़कियों का जबरन अपहरण फिर शादी उसके बाद धर्मांतरण किया जा रहा है। दुनिया के अन्य देशों को इसका संज्ञान लेना चाहिए। यह मानवाधिकारों के बारे में, अल्पसंख्यक अधिकारों के बारे में और बुनियादी शालीनता के बारे में चिंता का विषय है।

India ने सुरक्षा परिषद में सुधार की बताई जरूरत

भारत सहित 34 देशों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सुधारों के लिए एक संयुक्त वक्तव्य जारी किया.विदेश मंत्रालय ने बताया कि संयुक्त बयान में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र को तत्काल और व्यापक सुधार की आवश्यकता है। इस बात पर जोर दिया गया है कि परिषद को संयुक्त राष्ट्र चार्टर के बहुमत का गठन करते हुए विकासशील दुनिया की आकांक्षाओं और दृष्टिकोणों को प्रतिबिंबित करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: India को मिलने जा रही है अहम जिम्मेदारियां,बढ़ते रुतबे को देखकर चीन-पाक चिंतित

Tags

Share this story