Indonesia के फ्यूल स्टोरेज स्टेशन में लगी भीषण आग, 16 लोगों की दर्दनाक मौत, 50 लोग घायल

 
Indonesia के फ्यूल स्टोरेज स्टेशन में लगी भीषण आग, 16 लोगों की दर्दनाक मौत, 50 लोग घायल

Indonesia की राजधानी जकार्ता में शुक्रवार रात फ्यूल स्टोरेज स्टेशन में आग लगने से हड़कंप मच गया. भीषण आग लगने से दो बच्चों समेत 16 लोगों की मौत हो गई. वहीं, आग में एक बच्चे समेत 50 लोगों के झुलसने की जानकारी सामने आ रही है. मामले की जानकारी मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई. हादसे के दौरान स्थानीय लोगों ने आग में फंसे कई लोगों की जान बचाई. राहत और बचाव का काम चल रहा है. आग इतनी भयावह थी कि इससे आस-पास के कुछ घर भी आग की चपेट में आ गए. इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई, इसमें दो बच्चे भी शामिल हैं.

जकार्ता के कार्यवाहक गवर्नर हेरू बुडी हार्टोनो ने इस मामले की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों के इलाज का खर्च सरकार देगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया है. तेल भंडारण डिपो सरकारी कंपनी का है.

https://twitter.com/steve_hanke/status/1631809443154530305?s=20

Indonesia का ये हादसा घनी बस्ती के पास हुआ

तेल डिपो में भीषण आग लगने के बाद आसपास के लोग दहशत में आ गए और जान बचाकर भागे। प्रशासन ने आस-पास के रिहायशी इलाकों को खाली करा लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसा शुक्रवार रात करीब 8 बजे का है. फ्यूल स्टेशन घनी बस्ती वाले इलाके में था. फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.

WhatsApp Group Join Now

आग लगने के कई घंटे बाद बुझाई जा सकी. सेना प्रमुख ने कहा कि वे कारणों की जांच कर रहे हैं. वहीं, पेर्तामिना कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह आग से निपटने और आस-पास के श्रमिकों व निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की दिशा में कार्य कर रही है. इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई, इसमें दो बच्चे भी शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: Vladimir Putin इस आलिशान बंगले में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ गुजारते हैं हसीन पल, जानें कैसा है ये महल

Tags

Share this story