Israel Airstrike: इजराइल ने रविवार सुबह सीरिया की राजधानी दमिश्क में मिसाइल दागी। खबरों के मुताबिक हमले में 15 लोगों की मौत हो गई। कई लोग जख्मी हुए हैं। ये हमला काफर सोउसे में हुआ। इस इलाके में सीरिया की सिक्योरिटी एजेंसी, इंटेलीजेंस हेडक्वॉर्टर और सीनियर अधिकारियों के घर हैं।
इन जगहों पर हमला
इजराइल डिफेंस फोर्सेज के मुताबिक, वो उन जगहों पर हमला करते हैं जहां बड़ी मात्रा में इन ग्रुप्स के हथियार रखे होते हैं। इन ग्रुप्स में लेबनान का हिज्बुल्लाह आतंकवादी संगठन प्रमुख तौर पर शामिल है। इजराइल के हवाई हमलों ने कई बार सीरिया के एयर-डिफेंस सिस्टम को टारगेट किया है। दरअसल, इजराइल को अपनी उत्तरी सीमा पर ईरानी घुसपैठ का डर बना रहता है और इसके चलते वो ईरानी बेस और लेबनानी आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर हमला करता रहता है।
हवाई हमला
सीरिया की डिफेंस मिनिस्ट्री ने एक बयान में कहा कि इजरायल ने गोलन हाइट्स की तरफ से दमिश्क और इसके आसपास के इलाकों में रिहायशी सहित कई दूसरे क्षेत्रों पर हवाई हमला किया। इससे पहले इजराइल ने कई बार दमिश्क के आसपास के क्षेत्रों को टारगेट किया है लेकिन पहली बार उसने रिहायशी इलाके को निशाना बनाया है।
इसे भी पढ़ें: Delhi: शोक के कारण तुर्की के दूतावास का झुकाया गया आधा झंडा, 10 प्रांतों में 3 महीनों तक लगी इमरजेंसी