जापान ने हफ़्ते में चार दिन कार्यदिवस का रखा प्रस्ताव, जन्मदर में सुधार की उम्मीद

 
जापान ने हफ़्ते में चार दिन कार्यदिवस का रखा प्रस्ताव, जन्मदर में सुधार की उम्मीद

अपने जनहित फैसलों के लिए मशहूर मुल्क जापान जल्द अब निजी कंपनियों में कार्यरत कर्मचारियों के हित में एक अनूठा फैसला लेने जा रहा है. दरअसल, जापानी सरकार ने अपनी सालाना आर्थिक नीति गाइडलाइंस को पेश किया है. इनमें कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को पांच की जगह हफ्ते में चार दिन काम करने की इजाजत देना शामिल है. सरकार का मकसद देश में काम और जीवन जीने में संतुलन को बेहतर बनाना है. इसके तहत कर्मचारियों द्वारा दफ्तर में बिताने वाले समय को कम किया जा रहा है.

कोरोनावायरस महामारी ने दफ्तरों की संस्कृति को काफी प्रभावित किया है. बड़ी संख्या में लोग घर से काम करने लगे हैं. हालांकि जापान में आज भी पारपंरिक तौर पर काम करने पर जोर देने वाली कंपनियों की बड़ी संख्या है. लेकिन सरकारी स्तर पर यह कोशिश की जा रही है कि कंपनियों के प्रबंधन को काम के लचीले घंटों, घर से काम और हफ्ते में कम काम करने के विकल्प के लिए तैयार किया जाए. हालांकि इस नीति को लेकर देश में अब बहस छिड़ गई है.

WhatsApp Group Join Now

अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीद

जापान सरकार को उम्मीद है कि फोर डे वीक से लोगों को अतिरिक्त छुट्टियां मिलेंगी. इससे वे बाहर जाएंगे और खर्चा करेंगे. इसका सीधा असर अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा.

गिरती जन्मदर की समस्या दूर होगी

ऐसी उम्मीद की जा रही है कि छुट्‌टी मिलने पर युवा कपल बाहर जाएंगे. एक दूसरे से मिलेंगे. शादी करेंगे और बच्चे पैदा करेंगे. इससे जापान गिरती जन्मदर की समस्या से उबरना चाहती है.

कारोशी से बचने में कारगर

जापान में आमतौर पर ऐसी खबरें आती हैं कि ज्यादा काम करने से लोग बीमार हो गए या फिर तनाव के कारण कर्मचारियों ने अपनी जान दे दी. इसे जापानी भाषा में कारोशी कहते हैं. इसका मतलब है कि जरूरत से ज्यादा काम से मौत. उम्मीद की जा रही है कि इस योजना से कारोशी की घटनाओं में कमी आएगी.

कंपनियों को भी फायदा होने की उम्मीद

सरकार ने अपने कैंपेन को लेकर कहा कि चार कामकाजी दिनों के साथ कंपनियां उन समर्थ और अनुभव कर्मचारियों को अपने साथ रख पाएगी, जिन्हें बच्चों की परवरिश या वृद्ध लोगों की देखभाल के लिए नौकरी छोड़नी पड़ रही है. हफ्ते में चार काम के दिन होने से लोगों को अतिरिक्त शिक्षा हासिल करने या अपनी नौकरी के अलावा साथ में दूसरे कोई काम लेने का फायदा भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान: दुनिया का सबसे लंबा विमान जब घर के ऊपर से गुजरा तो खुल गईं आखें, देखें वीडियो

Tags

Share this story