Missile Attack: इजरायल ने सीरिया पर किया मिसाइल हमला, जोरदार हमले में 15 लोगों की मौत

 
Missile Attack: इजरायल ने सीरिया पर किया मिसाइल हमला, जोरदार हमले में 15 लोगों की मौत

Missile Attack: सीरिया की राजधानी दमिश्क में रविवार की सुबह इजराइल ने मिसाइल दागी. इस मिसाइल अटैक में 15 लोगों की मौत हो गई. यह हमला एक रिहायशी बिल्डिंग में हुआ है. इजरायल की मिसाइलों ने दमिश्क के रिहाइशी इलाके को निशाना बनाया है. इससे पहले शुक्रवार को भी सीरिया में एक हमला हुआ था. इसमें करीब 53 लोगों की मौत हो गई थी. इसके लिए ISIS को जिम्मेदार ठहराया गया था. रॉकेट ने ईरानी ठिकानों के करीब एक भारी सुरक्षा वाले सुरक्षा परिसर को निशाना बनाया. इजरायली हवाई हमले अक्सर दमिश्क के आस-पास के क्षेत्रों को टारगेट करते हैं, लेकिन इस क्षेत्र में आवासीय क्षेत्रों को शायद ही कभी निशाना बनाते हैं.

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि ईरानी सांस्कृतिक केंद्र के करीब हुए इस हमले में 15 लोगों की जान गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह हमला सीरिया की राजधानी के उच्च सुरक्षा वाले इलाके कफ्र सौसा में हुआ, जहां वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी, सिक्योरिटी ब्रांच और खुफिया मुख्यालय हैं.

WhatsApp Group Join Now
Missile Attack: इजरायल ने सीरिया पर किया मिसाइल हमला, जोरदार हमले में 15 लोगों की मौत
Missile Attack

Missile Attack से लोगों में फैली दहशत

हमले से राजधानी के बीचोबीच ओमायद चौक के पास घनी आबादी वाले जिले में कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं. रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी दमिश्क में स्थानीय समयानुसार शनिवार की देर रात करीब 12:30 बजे जोरदार धमाकों की आवाज सुनी गई. सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इजरायली दुश्मन ने कब्जे वाले गोलन हाइट्स की दिशा से दमिश्क और इसके आसपास के इलाकों में रिहायशी इलाके सहित कई दूसरे क्षेत्रों को निशाना बनाते हुए हवाई हमला किया.

इससे पहले सीरिया में शुक्रवार (17 फरवरी) को एक और हमला हुआ था, जिसमें करीब 53 लोगों की मौत हो गई थी. इस हमले के लिए ISIS को जिम्मेदार ठहराया गया. सीरियाई स्टेट मीडिया ने बताया कि ये पिछले एक साल में जिहादियों की ओर से किया गया सबसे घातक हमला है.

इसे भी पढ़ें: Turkey Syria Earthquake: भूकंप के 12 दिन बाद मलबे से जिंदा निकला शख्स, 200 से कम जगहों पर बचाव कार्य जारी

Tags

Share this story