Myanmar: जमीन से चली गोली प्लेन के अंदर बैठे यात्री को कर गई छल्ली, जानिए कैसे हुई ये घटना
Myanmar: लड़ाई के दौरान जमीन पर आमने-सामने गोली चलते हुए तो आपने कई देखा होगा लेकिन क्या आप कभी सोच सकते हैं कि एक गोली जमीन से चलाई जो कि फ्लाइट के अंदर बैठे यात्री को जाकर छल्ली कर गई, जिससे यात्री घायल हो गया. हालांकि प्लेन की लैंडिग कराने के बाद युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक दरअसल, यह मामला म्यांमार का है. यहां पर म्यांमार नेशनल एयरलाइंस की एक फ्लाइट 3,500 फीट की ऊंचाई पर उड़ रही थी जिसमें 35 यात्री सफर कर रहे थे, यह प्लेन हवाई अड्डे से लगभग चार मील उत्तर में उड़ रहा था. तभी अचानक से फ्लाइट को चीरती हुई एक गोली प्लेन में बैठे यात्री को जा लगी. जिसके बाद से वहां पर हड़कंप मच गया.
सभी उड़ानें अनिश्चित काल के लिए हुईं रद्द
फिर फ्लाइट को धीरे से लैंड कराया गया और यात्री को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. वहीं इस घटना के बाद लोइकाव में म्यांमार नेशनल एयरलाइंस के कार्यालय ने ऐलान कर शहर के लिए सभी उड़ानें अनिश्चित काल के लिए रद्द कर दी हैं.
सरकार बोली-'इसके पीछे विद्रोही ताकतों का हाथ'
बता दें कि म्यांमार में इ समय सेना ही वहां की सरकार चला रही है. वहीं इस घटना पर सैन्य सरकार ने अपनी प्रतिक्रिया देकर कहा है कि इसके पीछे विद्रोही ताकतों का हाथ है. साथ ही उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है. जबकि दूसरी तरफ विद्रोही समुह ने इस हमले से साफ इंकार कर दिया है.
ये भी पढ़ें: रूस और यू्क्रेन के युद्ध पर पोप फ्रांसिस ने जताई चिंता, बोले-‘यह स्थिति परमाणु खतरे का बढ़ा रही जोखिम’