Nepal Plane Crash: सामने आया खौफनाक वीडियो! फेसबुक Live पर क्रैश से ठीक पहले यूपी का युवक बोला 'मरा-मरा-मरा!'

Nepal Plane Crash: नेपाल के पोखरा में रविवार को विमान हादसे में 68 लोगों की मौत हो गई. इनमें पांच भारतीय भी थे. इस हादसे से चंद सेकेंड पहले का एक वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि गाजीपुर के एक युवक ने प्लेन के लैंड होने से ठीक पहले ये वीडियो अपने फेसबुक लाइव पर शेयर किया था.
फेसबुक लाइव वीडियो बनाते समय खौफनाक मंजर दिखने लगा. प्लेन में अब तक सब कुछ ठीक था. कुछ ही देर में अचानक मरा-मरा-मरा की आवाज आने लगती है. पांचों युवक उत्तर प्रदेश के थे. इनमें सोनू जायसवाल, अभिषेक कुशवाहा, अनिल कुमार राजभर और विशाल शर्मा यूपी के गाजीपुर के हैं.
Nepal Plane Crash दिल दहलाने वाला वीडियो
गाजीपुर के सोनू जायसवाल हादसे के वक्त फेसबुक पर लाइव थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनू पहले खुद को और बाद में विमान में बैठे बाकी यात्रियों को दिखाता है. प्लेन में अब तक सब कुछ ठीक था. कुछ ही देर में अचानक मरा-मरा-मरा की आवाज आने लगती है. पूरे विमान में चीख-पुकार मच जाती है और कुछ ही देर में वीडियो धुंधला हो जाता है. यानी तब हादसा हो चुका था.
चार भारतीयों के मौत की ही पुष्टि हुई है. चारों उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के हैं. 5वां यात्री भी यूपी का ही है, लेकिन वो किस जिले से है यह पता नहीं चल सका है. उसके मौत की भी पुष्टि नहीं हुई है. विमान में कुल 72 लोग सवार थे, इनमें 4 क्रू मेंबर्स भी थे.