New Zealand Fire: 4 मंजिला हॉस्टल में लगी भीषण आग! 10 लोगों की मौत, 20 हुए लापता

 
New Zealand Fire: 4 मंजिला हॉस्टल में लगी भीषण आग! 10 लोगों की मौत, 20 हुए लापता

New Zealand Fire: न्यूजीलैंड  (New Zealand Fire) में देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. बता दें कि न्यूजीलैंड की राजधानी वेलिंगटन में मंगलवार देर रात 12 बजकर 30 मिनट पर एक चार मंजिला हॉस्टल में आग लग गई. जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 20 लोग लापता हैं. इस हादसे पर प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस ने दुख जताया है और उन्होंने सूचना दी है कि न्यूजीलैंड में चार मंजिला छात्रावास में देर रात आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई.

न्यूजीलैंड पुलिस के मुताबिक, जिस हॉस्टल में यह आग लगी है उसका नाम लोफर्स लॉज हॉस्टल है, जिसमें 92 कमरे थे. आग बुझाने के लिए 90 फायर फाइटर्स और 20 फायर ट्रकों को काम पर लगाया गया था. वहीं फयर फायटर्स द्वारा 50 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, इनमें से 5 लोगों को हॉस्टल की छत से रेस्क्यू किया गया था. इमरजेंसी सर्विसेज के लोग अभी भी लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। इसके लिए आम नागरिकों की मदद भी मांगी गई है वहीं अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चला है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ani_digital/status/1658283027737239556?s=20

प्रधानमंत्री ने जताया दुख (New Zealand Fire)

इस हादसे पर प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस ने दुख जताया है और उन्होंने सूचना दी है कि न्यूजीलैंड में चार मंजिला छात्रावास में देर रात आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने कहा, ‘यह बड़ी त्रासदी है. यह एक भयानक स्थिति है. क्या हुआ है और यह क्यों हुआ है, इस बारे में जांच होगी.’ बताया गया कि इमारत में आग बुझाने का यंत्र नहीं था.

ये भी पढ़ें: America में उठी भारत को ब्लैकलिस्ट करने की मांग, विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने जारी की ये रिपोर्ट

Tags

Share this story