North Korea ने फिर दागी मिसाइल! जापान मे जारी हुआ अलर्ट, पीएम ने कहा - तुरंत जगह खाली करें लोग
North Korea Fire Missile: नॉर्थ कोरिया द्वारा एक बार फिर गुरुवार (13 अप्रैल) को एक बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की गई, जो कोरियाई प्रायद्वीप और जापान (Japan) के बीच जाकर गिरी. जिसके बाद जापान की सरकार द्वारा एहतियात के तौर पर होक्काइडो में रहने वाले लोगों को घरों के अंदर ही रहने का आदेश जारी किया गया है.
वहीं दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ का कहना है कि मिसाइल नॉर्थ कोरिया की राजधानी प्योंगयांग के पास से लॉन्च की गई थी. जानकारी के लिए बता दें कि इस मिसाइल ने कोरियाई प्रायद्वीप और जापान के बीच उड़ान भरी थी. उन्होंने कहा कि, जो मिसाइल दागी गई वो मिडिल रेंज या लंबी दूरी का हथियार है. वहीं जापान के रक्षा मंत्री ने बताया कि नॉर्थ कोरिया के तरफ से दागी गई मिसाइल संभावित रूप से एक Intercontinental ballistic missile (ICBM) मिसाइल थी.
North Korea के मिसाइल लांच से जापान अलर्ट
इसी बीच जापान की सरकार द्वारा चेतावनी जारी की गई है. जापान की सरकार ने एक प्रारंभिक चेतावनी जारी करते हुए कहा कि तुरंत जगह को खाली करें, तुरंत जगह को खाली करें. वहीं सरकार द्वरा होक्काइडो इलाके के पास रहने वालों को एहतियात के दौर पर बिल्डिंग या अंडरग्राउंड जगहों पर शरण लेने को कहा गया है.
जानकारी के लिए बता दें कि मिसाइल जापान के समयानुसार सुबह 8:00 बजे गिरी थी. इस पर जापान के प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा ने जानकारी देते हुए बताया कि नॉर्थ कोरिया के तरफ से दागी गई मिसाइल जापानी क्षेत्र में नहीं गिरी है.
पिछले साल भी जारी किया गया आदेश
बता दें कि जापान की सरकार द्वारा पिछले साल अक्टूबर में भी इसी तरह का आदेश जारी किया गया था, जब नॉर्थ कोरिया के तरफ से मिडिल रेंज की मिसाइल दागी गई थी. उस समय, जापानी अधिकारियों ने अपने पूर्वोत्तर क्षेत्रों में रहने वालों को आश्रय में रहने का आदेश दिया गया था. इसके अलावा ट्रेन को भी रुकवाया गया था.हालांकि प्रशांत क्षेत्र में मिसाइल के उतरने से पहले किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ था.
ये भी पढ़ें: China-Taiwan Conflict- नहीं कम हो रहा ताइवान और चीन का टकराव! दूसरे हिस्से वाला एयर स्पेस बंद करेगा चीन