इन 10 देशों में एक भी व्यक्ति नहीं हुआ Corona से संक्रमित, जानें कारण
कोरोना वायरस (Coronavirus) भारत में साल 2019 से शुरू होकर 2021 तक का सफर तय कर चुका है. जबकि चीन, अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी समेत कई देशों में यह अपने पैर पहले ही फैला चुका है. लेकिन क्या आपको पता है कि 10 ऐसे देश भी हैं जहां पर कोरोना से एक भी व्यक्ति संक्रमित नहीं हुआ है. यानि कि इन दस देशों में कोरोना के मामले जीरो हैं तो आइए जानते हैं कि कौन से हैं ये देश...
सबसे पहले बता करेंगे उत्तर कोरिया (North Korea) की. यहां पर अभी तक कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है. बता दें कि इस देश में तानाशाह किम जोंग उन का शासन चलता है. इसलिए किम जोन ने यहां की सभी सीमाओं को बंद कर रखा है.
दूसरे नंबर पर आता है मध्य एशियाई देश तुर्कमेनिस्तान (Turkmenistan). यहां पर भी कोरोना से अभी तक एक व्यक्ति संक्रमित नहीं हुआ है. इसके अलावा तीसरे नंबर पर मौजूद दक्षिण प्रशांत में स्थित तुवालू (Tuvalu) में भी कोरोना का एक भी केस नहीं मिला है.
चौथे नंबर पर मौजूद तोकेलाऊ (Tokelau) के दक्षिण प्रशांत महासागर में कोराना से संक्रमित होने का मामला नहीं मिला है. इसके अलावा पांचवे नंबर पर पिटकेर्न द्वीप समूह ये प्रशांत महासागर में चार ज्वालामुखी द्वीपों का समूह है. यहां भी कोरोना का कोई केस नहीं मिला है.
इन देशों में कोरोना के केस जीरो
छठे नंबर पर मौजूद नियू (Niue) में भी कोरोना का मामला सामने आया है जो कि न्यूजीलैंड से लगभग 2,500 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. सातवें नंबर पर नाउरु (Nauru) देश है जो कि किरिबाती का पड़ोसी है.यहां पर कोविड-19 का एक भी केस नहीं सामने आया है.
आठवे नंबर पर किरिबाती (Kiribati) है. यहां पर प्रशासन ने यात्रा प्रतिबंध जल्दी लगा दिए थे. जिससे यहां कोरोना वायरस का कोई केस नहीं मिला है. माइक्रोनेशिया (Micronesia) में डब्ल्यूएचओ के साथ-साथ अमेरिका, चीन और जापान जैसे देशों से कोविड-19 को रोकने में मदद मिली है.
बंदरों ने ली 250 पिल्लों की जान! क्यूं शुरु हुई खूनी दास्तान?
ये भी पढ़ें: 89 देशों में दस्तक दे चुका Omicron, WHO ने कहा-‘दो से तीन दिन में दोगुने हो रहे मामले’