अब आएगी पांचवी लहर! बहुत तेजी से फैल रहा कोरोना का सबवेरिएंट XBB.1.5, WHO ने जताई चिंता!

कोरोना नए-नए अवतार में पैदा होकर दुनियाभर में कहर ढाह रहा है. वहीं अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना के नए सबवेरिएंट XBB.1.5 को लेकर चिंता जताई है, क्योंकि अमेरिका में यह सबवेरिएंट पहले से ही वबाल मचा रहा है. माना जा रहा है कि XBB.1.5 बहुत तेजी से फैल रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक अब तक XBB.1.5 सब-वेरिएंट 29 देशों में फैल चुका है.
वहीं एक संवाददाता सम्मेलन में डब्ल्यूएचओ की डॉ. मारिया वान केरखोव ने कहा है कि ‘हम यूरोप और अमेरिका के कुछ देशों में इसके विकास के बारे में चिंतित हैं. विशेष रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्वोत्तर भाग में, जहां XBB.1.5 ने तेजी से अन्य सर्कुलेटिंग वेरिएंट को बदल दिया है. हमारी चिंता यह है कि यह वायरस जितना अधिक प्रसारित होगा, इसे बदलने के उतने ही अधिक अवसर होंगे.
फिर वह कहती हैं कि "XBB.1.5 ओमिक्रॉन का ही एक सब-वेरिएंट है. हालांकि कोरोना के और भी वेरिएंट एक्टिव हो सकते हैं, क्योंकि वैश्विक स्तर पर सीक्वेंसिंग की उपलब्धता कम हुई है. फिर आखिर में उन्होंने कहा कि अभी हमारे लिए ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट को ट्रैक करना मुश्किल है".
इन देशों में सामने आ चुके मामले
सेंगर इंस्टीट्यूट के शोध के मुताबिक पिछले हफ्ते 50 प्रतिशत मामले ‘क्रैकेन’ के कारण हुए थे. वहीं XBB.1.5 फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, स्पेन, आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर और भारत सहित देशों में इसके मामले सामने आ चुके हैं. विशेषज्ञ चिंतित हैं कि XBB.1.5 का तेजी से विकास बदलाव के कारण हो सकता है जो इसे लोगों को बेहतर ढंग से संक्रमित करने और टीकाकरण और पूर्व संक्रमण से सुरक्षा को चकमा देने में मदद करता है.
ये भी पढ़ें: यूक्रेन फिर मचाएगा तबाही! ला रहा ऐसा गजब का हाईटेक ‘हथियार’, रूसी सेना के छूट रहे हैं पसीने