विदेश में रह रहा NRI शख्स अब भारत भेज सकेगा UPI से पैसा! इन 10 देशों में शुरू हो रही ये सुविधा

 
विदेश में रह रहा NRI शख्स अब भारत भेज सकेगा UPI से पैसा! इन 10 देशों में शुरू हो रही ये सुविधा

अब आप विदेश में रह रहे हैं और आपके पास वहां का ही मोबाइल नंबर है तो जल्द ही आप भारत अपने माता-पिता या किसी भी रिलेटिव को आसानी से पैसा भेज सकते हैं. 10 देशों में यह सुविधा स्टार्ट करने की प्लानिंग की जा रही है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने कुछ शर्तों के साथ UPI प्लेटफॉर्म को इंटरनेशनल मोबाइल नंबर वाले दस देशों के एनआरआई अकाउंट होल्डर्स को ऑनबोर्ड करने की अनुमति दी है.

वो NRI शख्स, जिनके पास भारत में बैंक अकाउंट है और विदेश में रह रहे हैं. इन 10 देशों में एनआरई या एनआरओ अकाउंट्स वाले एनआरआई को यूपीआई प्लेटफॉर्म के माध्यम से ट्रांजेक्शन करने के लिए भारत के मोबाइल नंबरों की जरूरत नहीं पड़ेगी, बस इसके लिए अपने देश का कोड डालना होगा.

WhatsApp Group Join Now

ये हैं वो 10 देश

कंट्री का नाम कंट्री कोड
सिंगापुर +65
ऑस्ट्रेलिया +61
कनाडा +1
हांगकांग +852
ओमान +968
कतर +974
यूएसए +1
सऊदी अरब +966
संयुक्त अरब अमीरात +971
यूनाइटेड किंगडम +44

आपको बता दें कि एनपीसीआई सर्कुलर से मिली जानकारी के मुताबिक, इंटरनेशनल मोबाइल नंबर वाले एनआरई या एनआरओ अकाउंट होल्डर्स को इन शर्तों को पूरा करने के लिए यूपीआई प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन और ट्रांजेक्शन की परमीशन दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: भारत की स्कीम कॉपी कर पुतिन ने लागू की ‘अग्नीवीर योजना’, 1-3 साल के लिए सेना में होंगी भर्तियां

Tags

Share this story