भारत की स्कीम कॉपी कर पुतिन ने लागू की ‘अग्नीवीर योजना’, 1-3 साल के लिए सेना में होंगी भर्तियां

 
भारत की स्कीम कॉपी कर पुतिन ने लागू की ‘अग्नीवीर योजना’, 1-3 साल के लिए सेना में होंगी भर्तियां

रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine War) के बीच पिछले लंबे समय से युद्ध चल रहा है जिसमें अब तक हजारों सैनिक मारे जा चुके हैं. वहीं रूस भारत की स्कीम को कॉपी कर रहा है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) ने अब देश में ‘अग्नीवीर योजना’ लांच कर दी है, जिसमें सैनिकों को 1 से लेकर 3 साल तक के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा, जो कि एक तरह का कॉन्ट्रेक्ट होगा.

रूसी सेना में भर्ती के नियम में बदलाव कर दिया है. पहले 18-30 साल के लोगों की भर्ती की जाती थी, लेकिन अब समय-सीमा को बढ़ाकर 21-30 साल कर दिया गया है. नए नियम के मुताबिक, सेना में ये भर्तियां कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर की जाएंगी. वहीं भारत में इस योजना के तहत युवाओं को चार साल के लिए भर्ती किया जाता है.

WhatsApp Group Join Now

पहले किए थे सिर्फ 3-6 महीने के लिए कॉन्ट्रेक्ट

आपको बता दें कि सितंबर महीने में रूसी सेना ने मोबाइल रिक्रूटिंग के जरिए सैकड़ों लोगों को सेना में भर्ती किया था. हैरानी की बात है कि यह कॉन्ट्रेक्ट सिर्फ 3-6 महीने के लिए थे. देखा जाए तो लोगों को शॉर्ट टाइम के लिए सेना में भर्ती होने पर प्रति महीने 160,000 रूबल (रूसी करेंसी) की पेशकश की गई थी जो 2700 डॉलर यानी 220,548 रुपए होते हैं. 

ये भी पढ़ें: काबुल में अफगान मंत्रालय के पास हुआ बड़ा हमला! शरीर में बम लगाकर आतंकी ने खुद को उड़ाया, 20 की मौत

Tags

Share this story