पाकिस्तान में 8.30 बजे तक मॉल्स और मार्केट को बंद करने का आदेश, जानिए सरकार ने क्यों लिया ये फैसला

 
पाकिस्तान में 8.30 बजे तक मॉल्स और मार्केट को बंद करने का आदेश, जानिए सरकार ने क्यों लिया ये फैसला

Pakistan News: आर्थिक तंगी से जूझ रही पाकिस्तान की सरकार ने आज यानि मंगलवार को पैसा बचाने के चक्कर में एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने सभी मॉल्स और मार्केट को अब रात 8.30 बजे तक बंद करने का आदेश दे दिए हैं. इसके अलावा शादी-विवाह वाले मैरिज या बैंक्वेट हॉल रात 10.00 बजे तक हर हालत में बंद करने कै ऐलान किया गया है. सरकार का मानना है कि ऐसा करने से देश में 60 अरब रुपए की बचत होगी.

रक्षा मंत्री आसिफ ने कहा कि कैश की तंगी के कारण देश को लगभग 62 अरब पाकिस्तानी रुपये बचाने का लक्ष्य है. मुद्रास्फीति के दबाव के बीच पाकिस्तान गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. वहीं जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान का कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) दिसंबर में बढ़कर 24.5 प्रतिशत हो गया, जो पिछले साल 12.3 प्रतिशत था.

WhatsApp Group Join Now

ज्यादा बिजली लेने वाले बल्बों का निर्माण होगा बंद

इसके बाद उन्होंने आगे ऐलान करते हुए कहा है कि जनवरी के बाद एक फरवरी से अधिक बिजली खपत वाले बल्बों का निर्माण बंद होगा. साथ ही जुलाई महीने से अधिक बिजली खपत वाले पंखों का उत्पादन भी बंद किए जाएंगे. सरकार का मानना है कि ऐसा करने से 22 अरब रुपये की और अधिक बचत हो जाएगी.

10 दिनों में लागू होगा वर्क फ्रॉम होम

इसके अलावा शंक्वाकार गीजर का उपयोग भी सरकार एक वर्ष के अंदर अनिवार्य कर देगी, जिससे कम गैस का उपयोग होगा इससे 92 अरब रुपये की बचत होगी. वहीं स्ट्रीट लाइट के वैकल्पिक उपयोग से 4 अरब रुपये बचेंगे. आखिर में रक्षा मंत्री कहते हैं कि योजना के तहत सभी सरकारी भवनों और कार्यालयों में भी ऊर्जा का प्रयोग कम होगा और घर से काम करने की नीति भी 10 दिन में लागू होगी.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की हालत खस्ता! रेलवे एक-एक बूंद तेल को हुआ मोहताज; क्या थम जाएंगे ट्रेन के पहिये?

Tags

Share this story