पाकिस्तान: कमिश्नर के लापता कुत्ते को खोजने में जुटे सभी अधिकारी, घर-घर तलाशी कर रही पुलिस
आपको ज्ञात होगा आखिर किस तरह उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रहे आजम खान की भैंस चोरी होने पर पुलिस और प्रशासन ने घर-घर जाकर तलाशी ली थी. अब एक ऐसा ही एक अजीबोगरीब वाकया पाकिस्तान से सामने आया है. दरअसल, गुजरांवाला कमिश्नर (Gujranwala commissioner) जुल्फिकार अहमद घुमान (Zulfiqar Ahmed Ghuman) का पालतू कुत्ता मंगलवार को लापता हो गया.
इसके बाद कमिश्नर ने पूरे सरकारी महकमे को ही कुत्ते की तलाश में लगा दिया. पुलिस ने घर-घर जाकर कुत्ते की तलाश की और ऑटो को ऊपर लाउडस्पीकर लगाकर कुत्ते के गायब होने की जानकारी दी गई.
गुजरांवाला शहर के कमिश्नर जुल्फिकार घुमन ने कुत्ते के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई और 'हाउस-टु-हाउस सर्च' की मांग की. जिसके बाद कार्रवाई शुरू हुई. रिपोर्ट के मुताबिक, लोकल पुलिस और एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ को उनकी ऑफिशयल ड्यूटी से हटा दिया गया और कुत्ते की तलाश में जुटने का आदेश मिला.
4 लाख रुपए है कुत्ते की कीमत
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि कुत्ते की कीमत 4 लाख रुपए है, हालांकि इसकी नस्ल का खुलासा नहीं हुआ है.
सोशल मीडिया पर कमिश्नर की खिंचाई
पाकिस्तान में सोशल मीडिया यूजर्स इसे लेकर कमिश्नर की खिंचाई कर रहे हैं. लोग यह आरोप लगा रहे हैं कि स्टेट मशीनरी का गलत इस्तेमाल हो रहा है. एक शख्स ने तंज करते हुए लिखा कि चोरों और लुटेरों को पकड़ने के बजाय पुलिस कुत्ते की तलाश कर रही है. वहीं, एक दूसरे शख्स ने कहा कि प्रसाशन के अधिकारी कमिश्नर के नौकर नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: स्पेन की संसद में घुस आया ‘चूहा’, कुर्सी छोड़ भागे सांसद! वीडियो हुआ वायरल