हताश पाकिस्तान: चीन, अमेरिका सहित कई देशों ने 'मैंगो डिप्लोमेसी' के तहत गिफ़्ट में भेजे आम किए वापस

 
हताश पाकिस्तान: चीन, अमेरिका सहित कई देशों ने 'मैंगो डिप्लोमेसी' के तहत गिफ़्ट में भेजे आम किए वापस

आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान की कूटनीतिक रणनीति 'मैंगो डिप्लोमेसी' पर पानी फिर गया है. बतादें पाकिस्तान ने मैंगो डिप्लोमेसी के तहत 32 से अधिक देशों के राष्ट्राध्यक्षों को तोहफे में आम भेजा था लेकिन अमेरिका और उसके खास दोस्त चीन समेत कई अन्य देशों ने इस तोहफे को ठुकरा दिया है.

32 देशों पर आजमाई 'मैंगो डिप्लोमेसी'

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान विदेश मंत्रालय (एफओ) ने बुधवार को अमेरिका और चीन समेत 32 से अधिक देशों के प्रमुखों को तोहफे में आम भेजे थे, लेकिन अमेरिका और चीन और इन सभी देशों ने अपने यहां कोरोना वायरस क्वारंटाइन नियमों का हवाला देते हुए तोहफे को स्वीकार करने से इनकार कर दिया.

WhatsApp Group Join Now

बता दें, पाकिस्तान द्वारा भेजे जाने वाले आमों की किस्मों में पहले 'अनवर रत्तोल' और 'सिंधारी' किस्में भी खेप का हिस्सा थीं, लेकिन इस बार दोनों को हटा दिया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी की ओर से 32 देशों के राष्ट्राध्यक्षों और सरकार के प्रमुखों को 'चौसा' आम भेजे गए थे. आमों की पेटी को ईरान, खाड़ी देशों, तुर्की, अमेरिका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और रूस भेजा गया था. मीडिया रिपोर्ट ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की इस सूची में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का भी नाम था, लेकिन पेरिस से पाकिस्तान के इरादे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.

पाकिस्तान के राष्ट्रपति की ओर से भेजे गए उपहार को इन देशों ने ठुकराया

रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका और चीन के अलावा जिन देशों ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति की ओर से भेजे गए उपहार को स्वीकार करने से मना कर दिया है, उनमें कनाडा, नेपाल, मिस्र और श्रीलंका शामिल हैं. इन देशों ने भी इसके पीछे कोरोना को फैलने से रोकने के लागू क्वारंटाइन नियमों का हवाला दिया है.

ये भी पढ़ें: गधों के सहारे चल रही पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था! आर्थिक सर्वे में हुआ खुलासा

Tags

Share this story