पाकिस्तान ने 'ट्रांसजेंडर समुदाय' के खोला पहला स्कूल, 18 छात्राओं ने लिया दाखिला

 
पाकिस्तान ने 'ट्रांसजेंडर समुदाय' के खोला पहला स्कूल, 18 छात्राओं ने लिया दाखिला

पाकिस्तान के मुल्तान शहर स्थित मुल्क का पहला ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए स्कूल खोला गया. पंजाब के सेक्रेटरी स्कूल साउथ पंजाब एहतिशाम अनवर ने बुधवार को गवर्नमेंट कॉम्प्रिहेंसिव स्कूल फॉर गर्ल्स का उद्घाटन करते हुए कहा कि डेरा गाजी खान और बहावलपुर में भी ट्रांस कम्युनिटी के लिए स्कूल शुरू किए जाएंगे. बतादें अब तक स्कूल में करीब 18 ट्रांसजेंडरों ने दाखिला लिया है.

पंजाब प्रांत के शिक्षा मंत्री मुराद रास ने ख़ुशी जाहिर करते हुए ट्वीट में लिखा "हमने उन्हें वो सब उपलब्ध कराया जिनकी इन्हें सख्त ज़रूरत थी. दक्षिण पंजाब की शिक्षा सचिव और उनकी टीम ने इन बच्चों के लिए बेहतरीन प्रयास किया है."

https://twitter.com/DrMuradPTI/status/1413035654657843201?s=20

बतादें, मुल्तान में स्कूल नर्सरी से इंटरमीडिएट तक कक्षाएं प्रदान करता है और विशेष रूप से ट्रांसजेंडर समुदाय की शिक्षा से जुड़ी जरूरतों को पूरा करता है. अधिकारियों ने कहा है कि नर्सरी से प्राइमरी तक का सिलेबस जापान में विकसित किया गया है, जबकि मिडिल स्कूल से इंटरमीडिएट तक पढ़ाया जाने वाला पाठ्यक्रम पाकिस्तानी शिक्षा बोर्डों पर आधारित होगा.

WhatsApp Group Join Now

दूसरे छात्रों की तरह ही शिक्षा व्यवस्था

ट्रांसजेंडर अलीशा शेराज़ी, जिन्होंने बहाउद्दीन ज़कारिया विश्वविद्यालय से इंटरनेशनल प्लानिंग और मैनेजमेंट में एमफिल किया है, इस स्कूल की टीचर हैं. पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज से बात करते हुए शेराजी ने कहा कि स्कूलों में भाग लेने वाले छात्रों को वह सब कुछ पढ़ाया जा रहा है जो उनके समकक्षों को दूसरे स्कूलों में पढ़ाया जाता है.

उन्होंने कहा कि यह उनके और पाकिस्तान के इतिहास में एक बहुत बड़ा दिन है. मनोविज्ञान में स्नातक एक दूसरी टीचर ने कहा कि हमें उन्हें समझ सकते हैं क्योंकि हम उनते समुदाय से हैं. हम सामान्य लोगों की तुलना में उन्हें बेहतर तरीके से सिखा सकते हैं. उन्होंने ट्रांसजेंडरों को स्कूल में पढ़ाने का मौका देने के लिए सरकार को धन्यवाद दिया.

ये भी पढ़ें: चीन के ‘कर्ज जाल’ में फंसा यह खूबसूरत मुल्क, छोड़नी पड़ सकती है ज़मीन

Tags

Share this story