Pakistan: लाहौर में तोड़ी गई महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा, पाक मंत्री बोले- यह हमारी छवि के लिए वाकई खतरनाक
Pakistan: पाकिस्तान के लाहौर (Lahore) में तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान से जुड़े एक शख्स ने महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा तोड़कर नष्ट कर दिया. इस घटना का वीडियो पर तेजी से वायरल हो रहा है. पाकिस्तान में मूर्तियों पर हमला करना यह तीसरी घटना है. वहीं इस घटना पर पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने गुस्सा जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि 'अनपढ़ों का यह झुंड दुनिया में पाकिस्तान की छवि के लिए वाकई खतरनाक है'.
वहीं सूचना प्रसारण मंत्री ने आज इस घटना का वीडियो ट्वीटर पर शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक व्यक्ति महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा के पास जाता है और उसे तोड़ने की कोशिश करता है. जिसमें वह नाकाम रहता है तभी दूसरा व्यक्ति उसे हटाने के लिए जाता है तब तक वह मूर्ति को गिराकर तोड़ देता है. यह वीडियो सोशल मी़डिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
वहीं इस घटना को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची का कहना है कि हमने आज लाहौर में महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा को तोड़े जाने के बारे में मीडिया में परेशान करने वाली खबरें देखी हैं. यह तीसरी ऐसी घटना है जिसमें 2019 में अनावरण के बाद से प्रतिमा को तोड़ा गया है.
'पाकिस्तान इस तरह के हमलों को रोकने में रहा विफल'
इसके बाद उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी राज्य इस तरह के हमलों को रोकने के अपने कर्तव्य में पूरी तरह विफल रहा है. हम पाकिस्तान सरकार से अपने अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा, सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने का आह्वान करते हैं.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ हिंसा की घटनाएं, जिनमें उनके पूजा स्थलों, उनकी सांस्कृतिक विरासत और उनकी निजी संपत्ति पर हमले शामिल हैं, खतरनाक दर से बढ़ रही हैं. 12 दिन पहले ही पाकिस्तान में रहीम यार खान में एक हिंदू मंदिर पर भीड़ ने हमला किया था.
ये भी पढ़ें: तालिबान ने सार्वजनिक माफ़ी का किया एलान, कहा- ‘काम पर लौटे कर्मचारी, महिला न्यूज प्रेजेंटर से नहीं दिक्कत’