पाकिस्तान में तालिबानी फ़रमान! शिक्षकों के जींस और टी-शर्ट पहनने पर लगा प्रतिबंध, महिलाओं के टाइट कपड़ों पर रोक

 
पाकिस्तान में तालिबानी फ़रमान! शिक्षकों के जींस और टी-शर्ट पहनने पर लगा प्रतिबंध, महिलाओं के टाइट कपड़ों पर रोक

महिलाओं के पहनावे को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाले पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के राज में अब स्कूलों में भी महिला टीचर्स को टाइट कपड़े न पहनने के आदेश दिए गए हैं. वहीं, पुरुष टीचर्स को जींस और टी-शर्ट पहनने से मना किया गया है. पाकिस्तान के संघीय शिक्षा निदेशालय (एफडीई) ने एक अधिसूचना जारी कर निर्देश दिए है. डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस संबंध में शिक्षा निदेशक ने सोमवार को स्कूल और कॉलेजों के प्राचार्यों को एक पत्र भेजा है.

पत्र में प्राचार्यों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि प्रत्येक स्टाफ अपना पहनावा सही करे जिससे कि समाज में एक अच्छा संदेश जाए. पत्र में नियमित बाल कटवाने, दाढ़ी ट्रिमिंग, नाखून काटने, शॉवर और इत्र के उपयोग जैसे अच्छे उपायों के बारे में भी कहा गया है. इस तरह के उपायों का पालन पाकिस्तान में शिक्षकों द्वारा ऑफिस समय के दौरान, साथ ही परिसर में उनके समय और यहां तक ​​कि आधिकारिक सभाओं और बैठकों के दौरान भी किया जाना है.

WhatsApp Group Join Now

पाकिस्तान शिक्षा विभाग ने दी सफाई

पाकिस्तान शिक्षा विभाग का कहना है कि हमने रिसर्च के दौरान यह पाया है कि पहनावे का असर लोगों के विचार पर उससे कहीं ज्यादा होता है, जितना समझा जाता है. पहला प्रभाव तो छात्रों के व्यक्तित्व पर ही होता है। हमने यह तय किया है कि महिला शिक्षक अब से जींस या टाइट्स नहीं पहन सकेंगी. पुरुष शिक्षकों के भी जींस और टी-शर्ट पहनने पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाई जा रही है. उन्हें क्लास रूम और लैब्स में टीचिंग गाउन्स या कोट्स पहनना जरूरी होगा.

पत्र के अनुसार, महिला शिक्षकों को जींस या टाइट्स पहनने की अनुमति नहीं होगी. उन्हें "साधारण और सभ्य सलवार कमीज, पतलून, दुपट्टा / शॉल के साथ शर्ट" पहनने के लिए कहा गया है. इसमें यह भी कहा गया है कि पर्दा करने वाली महिलाओं को उनकी साफ-सुथरी उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए स्कार्फ/हिजाब पहनने की अनुमति दी जाएगी. सर्दियों के मौसम में, महिला शिक्षक "सभ्य रंगों और डिजाइनों" के कोट, ब्लेज़र, स्वेटर, जर्सी, कार्डिगन और शॉल पहन सकती हैं.

ये भी पढ़ें: ‘पीएचडी या मास्टर डिग्री की नहीं कोई वैल्यू, बगैर इसके तालिबानी है महान’: तालिबानी शिक्षा मंत्री

Tags

Share this story