Pakistan: बाढ़ से बचे तो बस में जले, आग लगने के कारण आठ बच्चों समेत 18 लोगों की मौत

 
Pakistan: बाढ़ से बचे तो बस में जले, आग लगने के कारण आठ बच्चों समेत 18 लोगों की मौत

Pakistan: पाकिस्तान में एक बड़ा हादसे की खबर सामने आ रही है. सिंध प्रांत के नूरीबाद पुलिस थाना क्षेत्र में कल रात को एक एसी बस में आग लग गई जिसमें अब तक आठ बच्चों समेत 18 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह बस बाढ़ पीड़ितों से भरी थी जिन्हें सुरक्षित स्थान पर ले लाया जा रहा था. लेकिन रास्त में ही बस में आग लग गई जिसके कारण यह हादसा हो गया.

बस में 80 बाढ़ पीढ़ित थे सवार

वहीं अब घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गय़ा है जिनका उपचार चल रहा है. उधर, पुलिस का कहना है कि यह घटना सिंध प्रांत के नूरीबाद पुलिस थाना क्षेत्र में कल रात हुई है. इस बस में करीब 80 बाढ़ से पीड़ित लोग सवार थे, जो कि खैरपुर नत्थन शाह से कराची की ओर जा रहे थे.

WhatsApp Group Join Now

बस से कूदकर लोगों ने बचाई जान

वहीं पुलिस अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट के मुताबिक बस के एयर कंडीशनर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने की आशंका जताई गई है. साथ ही यह भी माना जा रहा है कि आग से बचने के लिए चलती बस से कुछ यात्री कूद गए हैं, जो कि बच गए और कई के चोटे भी आईं हैं.

सिंध के मुख्यमंत्री ने हादसे पर मांगी रिपोर्ट

दूसरी तरफ हादसे पर सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने घटना पर अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है. साथ ही उन्होंने जमशोरो के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं. मुराद ने इस पर कहा है कि बस में आग लगना आम बात है, लेकिन बसों के सुरक्षा मानकों से समझौता किया जाता है और यातायात नियमों का अक्सर उल्लंघन किया जाता है'.

ये भी पढ़ें: बदला लेने पर अड़े पुतिन! रूस ने यूक्रेन पर मिसाइलों से किया भीषण हमला, 5 की मौत और 24 घायल

Tags

Share this story