पाकिस्तान: सुसाइड सीन शूट करते समय टिकटॉक स्टार ने खुद पर चलाई गोली, हुई मौत

 
पाकिस्तान: सुसाइड सीन शूट करते समय टिकटॉक स्टार ने खुद पर चलाई गोली, हुई मौत

Pakistan: भारत में टिकटॉक को सरकार ने बैन कर दिया है पर पाकिस्तान में टिकटॉक का शोर खूब मचा है. टिकटॉक पर वीडियो बनाते समय एक 19 साल के लड़के ने धोखे से खुद पर गोली चला ली. जिससे लड़के की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना पाकिस्तान की है. आपको बता दें कि यह लड़का टिकटॉक स्टार है और वीडियो बनाते समय नए नए स्टंट् करता रहता था. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पाकिस्तान के स्वात में कबाल तहसील में यह मामला सामने आया है. मृतक युवक का नाम हमीदुल्लाह बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए हमीदुल्लाह एक सुसाइड सीन का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था. तभी अचानक से वीडियो बनाते समय तमंचे का ट्रिगर दब गया जिससे गोली चल गई. लोग उसे बचाने के लिए तब तक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. युवक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

WhatsApp Group Join Now

सुसाइड सीन करने के लिए मंगाई थी असली बंदूक

मृतक व्यक्ति हमीदुल्लाह के दोस्तों और घटनास्थल में मौजूद लोगों ने बताया है कि हमीदुल्लाह ने एक सुसाइड सीन करने के लिए एक असली बंदूक का भी जुगाड़ कर के मंगा ली थी. इसके बाद वह वीडियो बनाने के लिए हम सब दोस्तों के साथ पास के पहाड़ों पर गया और वहां शूट शुरू किया गया पर यह किसी को भी जानकारी नहीं थी कि बंदूक में गोली है. वीडियो बनाते समय हमीदुल्लाह ने बंदूक अपनी कनपटी पर रखकर अचानक गोली चला ली. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

आपको बता दें कि टिकटॉक एक ऐसा मोबाइल एप है जिस पर गाने के साथ वीडियो बनाते हैं. यह व्यक्ति सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए करता है. यह काम ज्यादातर नई उम्र के लड़के और लड़की करते हैं. जिससे लोग उनके हुनर को देखे और पहचाने. साथ ही उनका उत्साहवर्धन करें.

ये भी पढ़ें: अब वैक्सीन लगवाने पर फ्री में मिलेगी Wine, यह देश दे रहा कई तरह के गिफ्ट्स

Tags

Share this story