पाक के नए PM शहबाज शरीफ ने कश्मीर को लेकर कही ये बड़ी बात, जानिए क्या बोल गए?

पाकिस्तान (Pakistan) में कल से शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif On Kashmir) की सरकार हो गई है. नए प्रधानमंत्री का पद संभाले हुए अभी 24 घंटे भी नहीं हुए है लेकिन उन्होंने कश्मीर का मद्दा एक बार फिर से उठा लिया है.
जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहबाज शरीफ को पीएम बनने पर बधाई दी थी, लेकिन ऐसा कहा जा सकता है कि पाकिस्तान के इस प्रधानमंत्री ने भी आखिर वही किया जो इस मुल्क के पुराने प्रधानमंत्री करते आए हैं. पाक के नए पीएम ने अपने भाषण में अनुच्छेद 370 को खत्म करने का मुद्दा भी उठाया है.
नए PM का पहला भाषण
पाक के प्रधानमंत्री बनने के बाद अपने पहले ही भाषण में शहबाज शरीफ ने अनुच्छेद 370 को खत्म करने का मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया कि घाटी में लोगों का ‘खून बह’ रहा है और पाकिस्तान उन्हें ‘कूटनीतिक और नैतिक समर्थन’ देने के साथ-साथ हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर यह मुद्दा उठाएगा. हम हर मंच पर कश्मीरी भाई-बहनों के लिए आवाज़ उठाएंगे, कूटनीतिक कोशिश करेंगे, उन्हें कूटनीतिक समर्थन देंगे.
आगे वह कहते हैं कि भारत के साथ वह अच्छे रिश्ते चाहते हैं। लेकिन जब तक कश्मीर विवाद का समाधान नहीं हो जाता तब तक स्थायी शांति मुमकिन नहीं है. पड़ोसी पसंद की बात नहीं है, यह ऐसी चीज है जिसके साथ ‘हमें रहना है’ और बदकिस्मती से भारत के साथ पाकिस्तान के रिश्ते शुरू से ही अच्छे नहीं रहे.
नए पाक-पीएम पर क्या बोले नरेंद्र मोदी?
सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए शहबाज शरीफ के लिए लिखा कि भारत आतंक मुक्त क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है, ताकि हम अपनी विकास चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित कर सकें और अपने लोगों की भलाई और समृद्धि सुनिश्चित कर सकें.
ये भी पढ़ें: युद्ध के बीच You Tube ने रूस के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन, संसद का चैनल किया ब्लॉक