Pnb Fraud Case: ब्रिटेन सरकार ने भगोड़े नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को दी मंजूरी

 
Pnb Fraud Case: ब्रिटेन सरकार ने भगोड़े नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को दी मंजूरी

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) से 14 हजार करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी (Nirav Modi) के प्रत्यर्पण को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सीबीआइ के एक अधिकारी ने बताया है कि ब्रिटेन के गृह मंत्री प्रीती पटेल ने नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की मंजूरी दे दी है. अब इससे नीरव के भारत आने का रास्ता साफ हो गया है.

आपको बता दें कि भगोड़े नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से करीब 14 हजार करोड़ की धोखाधड़ी करने का आरोप है. कुछ महीनों पहले लंदन की अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण पर सहमति जताई थी.

https://twitter.com/ani_digital/status/1383037315711266828

गौरतलब है कि 19 मार्च 2019 को नीरव मोदी की गिरफ्तारी होने के बाद से बार-बार जमानत से वंचित होने के बाद लंदन की वंड्सवर्थ जेल में बंद है. नीरव मोदी ने प्रत्यर्पण से बचने के लिए कोर्ट में कहा था कि वह मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं हैं.

WhatsApp Group Join Now

इसके अलावा नीरव ने कहा था कि भारत की जेल में सुविधाएं नहीं हैं हालांकि कोर्ट ने नीरव मोदी की इन दलीलों को खारिज कर दिया था. जिसके बाद से वह जेल में बंद है. घोटाले का दूसरा आरोपी मेहुल चोकसी एंटीगुआ फरार हो गया था. सरकार उसके प्रत्यर्पण के लिए एंटीगुआ के साथ कूटनीतिक प्रयासों में लगी है.

ये भी पढ़ें: अमेरिकी सेना की अफगानिस्तान से होगी वतन वापसी, राष्ट्रपति बाइडन ने की घोषणा

Tags

Share this story