ब्रिटेन की महारानी के पति प्रिंस फिलिप का 99 वर्ष की उम्र में निधन, कोरोना से हुए थे संक्रमित
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) के पति प्रिंस फिलिप (Prince Philip) का 99 वर्ष की उम्र में शुक्रवार को निधन हो गया. प्रिंस फिलिप को ड्यूक आफ एडिनबर्ग भी कहा जाता था. प्रिंस के निधन की खबर से ब्रिटेन में शोक छा गया. लंदन स्थित बकिंघम पैलेस ने यह जानकारी दी है.
ब्रिटेन की ऐतिहासिक इमारतों में ब्रिटिश ध्वज उनके सम्मान में झुका दिए गए है. इसके साथ ही राष्ट्रव्यापी शोक की घोषणा कर दी गई है. प्रिंस फिलिप अपना अधिकतर वक्त नॉरफ्लोक स्थित महारानी के सैंड्रीघम एस्टेट में ही बिताते थे. हालांकि लॉकडाउन लगने के दौरान वह महारानी के साथ विंडसर कैसल में आ गए थे.
कोरोना वायरस से हुए थे संक्रमित
आपको बता दें कि ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पति प्रिंस फिलिप पिछले कुछ दिनों पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. प्रिंस फिलिप (99) को 16 फरवरी को लंदन के निजी किंग एडवर्ड सप्तम अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
इसके बाद उन्हें सेंट बार्थोलोमेव के हृदय रोग के विशेष अस्पताल ले जाया गया. फिर वहां से उन्हें किंग एडवर्ड अस्पताल लाया गया था. इलाज के बाद मंगलवार यानि 16 मार्च को लंदन के अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिल गई थी. उनका संक्रमण और हृदय संबंधी रोग का इलाज चल रहा था. वहीं आज उनका निधन हो गया.
ये भी पढ़ें: नर्स ने संक्रमित मरीजों को मानव शरीर का आभास कराने के लिए निकाली ये जुगाड़, फोटो वायरल