पुतिन ने पश्चिमी देशों को दी आखिरी वार्निंग, कहा-'रूस पर खतरा मंडराया तो कर देंगे एटमी हमला'

 
पुतिन ने पश्चिमी देशों को दी आखिरी वार्निंग, कहा-'रूस पर खतरा मंडराया तो कर देंगे एटमी हमला'

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चलते हुए छह महीने से अधिक समय हो गया है लेकिन मामला कहीं से शांत होता नजर नहीं आ रहा है. वहीं अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने पश्चिमी देशों पर हमला बोलते हुए सभी को आखिरी वार्निंग दी है. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि 'अगर रूस पर खतरा मंडराया तो वह न्यूक्लीयर हमला कर देंगे'.

दरअसल, पुतिन ने यह धमकी सीधे तौर पर अमेरिका और यूरोप को दी है, क्योंकि अमेरिका यूक्रेन के पक्ष में खड़ा हुआ है. साथ ही वह रूस के इस हमले की भी शुरूआत से निंदा करता आ रहा है. इसके अलावा अमेरिका रूस के ऊपर कुछ प्रतिबंध भी लगाए हैं.

वहीं आज बुधवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने संबोधन में साफ कहा है कि 'कोई भी न्यूक्लियर अटैक की चेतावनी को हल्के में ना ले. एटमी हमला कोई ड्रामा नहीं है. रूस पर खतरा मंडराया तो एटमी हमला भी कर देंगे'.

WhatsApp Group Join Now

लाख जवानों की आंशिक तैनाती का प्लान

आपको बता दें कि रूस लगातार अपनी जंग को लेकर पहले से ही तैयारियों में लगा हुआ है. इसको लेकर उसने तीन लाख जवानों की आंशिक तैनाती का प्लान भी बनाया है. ताकि समय आने पर उसे किसी का मुंह ना ताकना पड़े.

ये भी पढ़ें: Shinzo Abe State Funeral को लेकर जापान में विरोध तेज,युवक ने खुद को लगाई आग

Tags

Share this story