Queen Elizabeth II Death: ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय का 96 साल की उम्र में निधन, स्‍कॉटलैंड में ली अंतिम सांस, जानें कौन बना नया राजा?

 
Queen Elizabeth II Death: ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय का 96 साल की उम्र में निधन, स्‍कॉटलैंड में ली अंतिम सांस, जानें कौन बना नया राजा?

Queen Elizabeth II Death: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 96 साल की उम्र में निधन हो गया। महारानी कुछ दिनों से स्‍कॉटलैंड स्थित अपने बाल्‍मोरल कैसल में थीं। वे कुछ समय से बीमार चल रही थीं और डॉक्टरों की निगरानी में थीं। वह हर साल गर्मियों में यहां आती थीं। महारानी के स्‍वास्‍थ्‍य पर पिछले कुछ दिनों से डॉक्टर नजर बनाए हुए थे।

Queen Elizabeth II Death से विश्वभर में पसरा दुख

महारानी की पिछले कुछ वर्षों से तबियत खराब चल रही थी। इस बार फरवरी में उन्‍हें कोविड-19 भी हो गया था। खराब स्‍वास्‍थ्‍य के चलते महारानी ने अपनी 'प्रिवी काउंसिल’ की मीटिंग रद्द कर दी और उन्हें आराम करने के लिए कहा गया था। वैसे अब महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का युग तो समाप्त हो गया है। लेकिन उनके बड़े बेटे चार्ल्स के सिर बड़ी जिम्मेदारी आ गई है। नियमों के मुताबिक एलिजाबेथ के निधन के तुरंत बाद ही चार्ल्स को नया राजा घोषित कर दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Queen Elizabeth II Death: ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय का 96 साल की उम्र में निधन, स्‍कॉटलैंड में ली अंतिम सांस, जानें कौन बना नया राजा?

एलिजाबेथ द्वितीय ने कंजरवेटिव पार्टी की नेता लिज ट्रस को औपचारिक रूप से ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया था। ट्रस 96 वर्षीया महारानी से मिलने के लिए स्कॉटलैंड के एबर्डीनशायर में उनके बाल्मोरल कैसल स्थित आवास पहुंची थीं। क्वीन के निधन के बाद 15 देशों की सरकारों को इसकी जानकारी दी गई। कनाडा समेत दुनिया के इन 15 देशों पर महारानी का राज था।

38 देशों के कॉमनवेल्‍थ देशों में भी महारानी का शासन था। महारानी ने ब्रिटेन के 15 प्रधानमंत्रियों का शपथ दिलाई थी जिसमें विंस्‍टन चर्चिल से लेकर लिज ट्रस तक शामिल हैं। 73 साल के चार्ल्स ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और न्यूजीलैंड सहित 14 अन्य क्षेत्रों के भी प्रमुख बन गए हैं। शाही परिवार के नियमों के मुताबिक चार्ल्स को ही एलिजाबेथ द्वितीय के जाने के बाद बागडोर संभालनी थी। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने मात्र 25 साल की उम्र में सत्ता संभाल ली थी।

इसे भी पढ़ें: Saudi Arabia की महिला को सोशल मीडिया प्रयोग करने पर मिली 45 साल की जेल,सामाजिक माहौल खराब करने का लगा आरोप

Tags

Share this story