रिसर्च में दावा: पाकिस्तान के अंदर हर दो घंटे में होता है रेप, पांच सालों में हो चुके हैं 21,900 महिलाओं संग दुष्कर्म
पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) की आर्थिक स्थिति तो पहले से ही खराब है और अगर वहां की कानून व्यवस्था पर नजर डालें तो उसकी भी धज्जियां उड़ी हुई हैं, क्योंकि एक रिसर्च में दावा किया गया है कि पाकिस्तान के अंदर हर दो घंटे में एक महिला के साथ रेप होता है, जो कि बहुत ही हैरान कर देने वाली बात है. साथ ही पांच सालों में यानि 2017 से 2021 तक 21,900 महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटना घट चुकी है.
पंजाब प्रांत के गृह विभाग और मानव अधिकार मंत्रालय से मिले आंकड़ों के आधार पर पाकिस्तानी चैनल समा टीवी की जांच इकाई (SIU) ने अपने सर्वे में पाया है कि महिलाओं के दुष्कर्म के मामलों में तो तेजी आ रही है लेकिन सजा की गिरती जा रही है जो कि नीचे पहुंचकर 0.2 प्रतिशत पर काबिज है.
बढ़ रही है रेप के मामलों की संख्या
सर्व के आंकड़ों से मिली जानकारी के मुताबिक साल 2017 से 2021 तक देश में 21,900 महिलाओं के साथ दुष्कर्म होने की सूचना प्राप्त हुई थी. इससे आप केल्कुलेशन कर सकते हैं कि देशभर में करीबन 12 महिलाओं या हर दो घंटे में एक महिला के साथ दुष्कर्म हुआ है. वहीं गौर करने वाली बात यह भी है कि पांच सालों में अब तक रेप के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है.
इस साल दर्ज हुए 305 मामले
वहीं अगर रेप के मामलों की सुनवाई के आंकड़ों पर नजर डालें तो साल 2022 में पाकिस्तान के अंदर दुष्कर्म के 305 मामले दर्ज किए हैं. वहीं अब तक पाकिस्तान की 44 अदालतों में महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा के 1,301 मामलों की सुनवाई हुई है जबकि पुलिस ने 2,856 मामलों में चार्जशीट दाखिल की है. इस हिसाब से देखा जाए तो केवल चार प्रतिशत केसों पर सुनवाई हुई है.
ये भी पढ़ें: रूस ने यूक्रेन के ल्वीव में ऊर्जा संयंत्रों पर किए तीन विस्फोट, पूरे इलाके में छाया अंधेरा