पाकिस्तान: गाली-गलौज और हाथापाई के साथ जंग का मैदान बनी संसद, वीडियो वायरल
पाकिस्तान की संसद मंगलवार को बजट सत्र के दौरान जंग का मैदान बन गई. सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों ने एक दूसरे को गालियां देते हुए आधिकारिक बजट के दस्तावेज एक दूसरे पर फेंके, जिसमें एक महिला सदस्य घायल हो गईं. पाकिस्तानी संसद में हुए घटित इस वाकये का वीडियो भी सामने आया है.
वीडियो में पाकिस्तान की सत्तासीन पार्टी के सांसद अली नवाज खान विपक्षी नेताओं से झगड़ते और गाली गलौज करते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं वीडियो में सांसद एक दूसरे पर सवाल-जवाब की कॉपी भी फेंकते दिख रहे हैं.
सांसदों का नेशनल एसेंबली में गाली-गलौज और धक्का मुक्की का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद संसद को कुछ देर के लिए स्थगित भी करना पड़ा. प्राप्त जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के वित्त मंत्री शौकत तरीन ने बीते शुक्रवार को बजट पेश किया था. मंगलवार को इस पर चर्चा होनी थी. इसी चर्चा के दौरान पीटीआई सांसद ने अपना भाषण शुरू किया जिसके बाद संसद में हंगामा हो गया.
नई नहीं है मारपीट की घटना
गौरतलब है कि पाकिस्तान के नेशनल एसेंबली में हंगामा का यह इस तरह का कोई पहली वीडियो नहीं है. पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के सामने ही संयुक्त अधिवेशन के दौरान साल 2019 में भी सत्तपक्ष और विपक्षी दल आपस में भिड़ गए थे. उस दौरान भी दोनों पक्षों में जमकर घूसे चले थे और धक्कामुक्की हुई थी.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान: टीवी डिबेट के दौरान सत्तादल की सांसद ने विपक्षी नेता को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल