Russia: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को एक साल होने जा रहा है लेकिन जंग शांत होने की जगह पर बड़ा रूप लेती जा रही है. वहीं यूक्रेन को हथियारों की मदद लगातार पश्चिमी देश करते आ रहे हैं, इससे रूस को जबरदस्त मिर्ची लग रही है. ऐसे में अब रूस ने ब्रिटेन को खुली धमकी दे डाली है और कहा कि ‘अगर यूक्रेन को हथियार व फाइटर जेट दिए तो सैन्य-राजनीतिक परिणामों के लिए ब्रिटेन जिम्मेदार होगा’.
दरअसल, ब्रिटेन पहले 10,000 यूक्रेनी सैनिकों को ट्रेन करने के साथ ही सैन्य सहायता भी दे चुका है. लेकिन यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ब्रिटेन से दोबारा हथियारों और फाइटर जेट की सप्लाई करने के लिए कहा है. इस बात पर डेली मेल की रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार रूस ने अब ब्रिटेन को सरेआर चेतावनी देते हुए कहा कि अगर यूक्रेन को और हथियार व फाइटर जेट दिए जाते हैं तो यह नाटो सरकारों की ओर से संघर्ष को सीधे तौर पर भड़काने जैसा होगा.
पहले भी मिल चुका है यूक्रेन को मदद का भरोसा
इसके अलावा लंदन स्थित रसियन एम्बेसी ने कहा, अगर ऐसा हुआ तो दुनियाभर में सैन्य-राजनीतिक परिणामों के लिए ब्रिटेन जिम्मेदार होगा. आपको बता दें कि ऋषि सुनक से पहले बोरिस जॉनसन की सरकार ने यूक्रेन को हर संभव मदद का भरोसा दिया था. देखा जाए तो इससे पहले और भी देश यूक्रेन की मदद कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: लूटपाट के आरोप में भारतीय महिला ने हिल्टन होटल पर दर्ज कराया केस, नहीं हो रही कार्रवाई