Russia: डिप्टी रक्षा मंत्री को सस्पेंड कर पुतिन लाए हैं अब ये सैन्य अधिकारी, जानिए कितने हैं खूखार

 
Russia: डिप्टी रक्षा मंत्री को सस्पेंड कर पुतिन लाए हैं अब ये सैन्य अधिकारी, जानिए कितने हैं खूखार

Russia: रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग में अब यूक्रेन अपने इलाके में जोरदार तरीके से कब्जा जमा रहा है. जिसके कारण रूसी सैनिकों को ऊलटे पांव भागना पड़ रहा है इस वजह से पुतिन बौखलाए हुए हैं. लगातार हार का सामना करने का सीधा असर रूस के डिप्टी रक्षा मंत्री पर पड़ा है. पुतिन ने दिमित्री बुल्गाकोव को उनके पद से बर्खास्त कर दिया है. साथ ही उनकी जगह पर वह अब एक खूखार सैन्य अधिकारी को लाए हैं.

पुतिन ने अब दिमित्री बुल्गाकोव की जगह पर नया डिप्टी रक्षा मंत्री मिखाइल मिज़िन्तसेव को बना दिया है जिन्हें बड़ा ही सख्त और निरकुंश माना जाता है. इतना ही नहीं वह रणनीति बनाने के मामले में भी काफी परपक हैं. बता दें कि इस अधिकारी की नियुक्ति होने पर यूक्रेन के अंदर नई तबाही के रूप में देखा जा रहा है.

WhatsApp Group Join Now

नए अधिकारी को माना जाता है मारियो का कसाई

बता दें कि मिखाइल मिज़िन्तसेव को मारियो का कसाई कहा जाता है. इनके नेतृत्व में रूसी सेना ने फरवरी से मई 2022 के बीच जमकर यूक्रेनी नागरिकों को मौत के घाट उतारा था. वहीं अब यूक्रेन को एक बार फिर से सबक सिखाने के लिए पुतिन ने इस खूखार अधिकारी को नियुक्त किया है.

पहले भी धमकी दे चुके हैं पुतिन

देखा जाए तो खारकीव में अपनी हार के बाद से पुतिन ने कई अधिकारी और मंत्रियों को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही इससे पहले भी पुतिन पश्चिमी देशों को आखिरी वार्निंग भी जारी कर चुके हैं. जिसमें उन्होंने कहा है कि 'अगर रूस पर खतरा मंडराया तो वह न्यूक्लीयर अटैक कर देंगे'.

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ने पाकिस्तान को सुनाई खरी खोटी, बोले-‘खुद ही आंतकियों को दे रहा शरण’

Tags

Share this story