Russia Ukraine War: बीते पांच महीने में रूस के 20 हजार सैनिक मारे गए, अमेरिका का बड़ा दावा!

  
Russia Ukraine War: बीते पांच महीने में रूस के 20 हजार सैनिक मारे गए, अमेरिका का बड़ा दावा!

Russia Ukraine War: अमेरिका ने एक चौंकाने वाला दावा किया है. व्हाइट हाउस के अधिकारी जॉन किर्बी ने कहा कि दिसंबर 2022 से अब तक रूस के 20 हजार से ज्यादा सैनिक मारे गए हैं और साथ ही एक लाख से ज्यादा घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि मारे गए सैनिकों में ज्यादातर रूसी निजी कंपनी वैगनर के लड़ाके थे. अमेरिका के मुताबिक, यूक्रेन के साथ जंग लड़ रहे रूस के 2022 से अब तक 20 हजार से ज्यादा सैनिक मारे जा चुके हैं. किर्बी ने खुफिया जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि मारे गए लोगों में से आधे सैनिक निजी सैन्य कंपनी वैगनर द्वारा भर्ती किए गए थे.

उन्होंने वैगनर के नेता येवगेनी प्रिगोझिन के हालिया दावे को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि उनके समूह के केवल 94 सदस्य हताहत हुए हैं. अमेरिका की ओर से यह दावा तब किया गया है, जब यूक्रेन बड़े काउंटर अटैक की तैयारी कर रही है और रूस की ओर से यूक्रेन की राजधानी कीव व अन्य शहरों पर हवाई हमले तेज कर दिए गए हैं.

Russia Ukraine War में रूस को हुआ बड़ा नुकसान

किर्बी ने कहा कि बीते साल दिसंबर से रूस के करीब एक लाख से ज्यादा सैनिक यूक्रेन जंग में घायल भी हुए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी अधिकारी जॉन किर्बी ने इस दौरान यूक्रेन के हताहतों के आंकड़े पेश करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि अमेरिका ने कभी इस तरह के आंकड़े पेश नहीं किए हैं. हालांकि, उन्होंने एक लाख रूसी सैनिकों के घायल होने के आंकड़ों के पीछे डाउनग्रेडेड इंटेलिजेंस को आधार बताया.

अमेरिकी आंकड़ों के अनुसार, सबसे तेज लड़ाई बखमुत के लिए है, जहां यूक्रेनी सैनिकों को शहर के एक छोटे से हिस्से को छोड़कर सभी से खदेड़ दिया गया है. किर्बी ने कहा, "यह प्रयास, विशेष रूप से बखमुत में, एक भयानक, अत्यधिक उच्च लागत पर आया है. रूस ने अपने सैन्य भंडार और अपने सशस्त्र बलों को समाप्त कर दिया है." अमेरिकी अधिकारी ने दावा किया है कि यूक्रेन के खिलाफ जंग लड़ रहे रूस का सैन्य भंडार और सशस्त्र बल लगभग खत्म हो चुके हैं.

इसे भी पढ़ें: Graham Gibran: कौन हैं ग्राहम जिब्रान? जिनसे पाक की पूर्व PM बेनजीर भुट्टो की भतीजी ने रचाई शादी

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी