Russia-Ukraine War: सामने आया नया नक्शा! रूस के सैनिकों को भगा यूक्रेन ने वापस लिया अपना 50% हिस्सा

 
Russia-Ukraine War: सामने आया नया नक्शा! रूस के सैनिकों को भगा यूक्रेन ने वापस लिया अपना 50% हिस्सा

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग चलते हुए लगभग नौ महीनों से अधिक समय हो गया है, लेकिन मामला कहीं से शांत होता नजर नहीं आ रहा है. वहीं इस जंग के बीच अब एक नया नक्शा सामने आया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि रूस के सैनिकों को भागकर यूक्रेन ने अपने 50 प्रतिशत हिस्से पर अपना कब्जा जमा लिया है. जबकि देखा जाए को पिछले हफ्ते ही यूक्रेन ने दावा कर कहा था कि उसने खेरसॉन को रूस के कब्जे से मुक्त कराया लिया है.

दरअसल, एबीसी न्यूज के विदेशी संवाददाता जेम्स लॉन्गमैन ने ट्वीट कर एक नक्शा शेयर किया है. इसका उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि 'यही कारण है कि यूक्रेन को लगता है कि पूरी सैन्य जीत संभव है, उनके लिए बातचीत का मतलब पुतिन को इलाका देना है, लेकिन युद्ध की शुरुआत में उन्होंने जो कुछ लिया, उसका 50% पहले ही वहजीत चुके हैं'.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/JamesAALongman/status/1591421964778098690

'हम हर क्षेत्र को कराएंगे मुक्त'

बता दें कि पिछले हफ्ते रूस के सैनिकों से मुक्त हुए खेरसॉन के निवासियों ने खुशी प्रकट करते हुए यूक्रेनी सैनिकों को गले लगा लिया था. हालांकि फिर शनिवार रात राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अपना एक वीडियो शेयर किया ता जिसमें उन्होंने लिखा था कि 'हम रूसी-अधिकृत क्षेत्र को मुक्त कराने वाले यूक्रेनी सैनिकों के ऐसे कई और सम्मान होते हुए देखेंगे. उन्होंने अभी रूस के कब्जे वाले यूक्रेन के कई शहरों और गांवों के लोगों से वादा किया, हम किसी को नहीं भूलते और हम हर क्षेत्र को मुक्त कराएंगे'.

ये भी पढ़ें: इस्तांबुल में बड़ा बम विस्फोट, हमले में 6 लोगों की मौत और 53 घायल

Tags

Share this story