Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर एक के बाद एक धड़ाधड़ दागीं 70 मिसाइलें, 60 की मौत

 
Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर एक के बाद एक धड़ाधड़ दागीं 70 मिसाइलें, 60 की मौत

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी खूनी जंग दिन प्रतिदिन और भयावह होती जा रही है. वहीं अब रूस ने एक बार फिर से यूक्रेन पर एक के बाद एक करीबन 70 मिसाइलें दागी हैं, जिसमें 60 लोगों की मौत होने का दावा यूक्रेन की सेना की तरफ से किया जा रहा है. हालांकि दूसरी तरफ खबर ये भी है कि यूक्रेन ने भी रूस के दो वायुसैनिक अड्डों पर बड़े विस्फोट किए हैं, जिसमें तीन सैनिकों की मौत हुई है.

रूसी सरकारी समाचार एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम रूस के रयाजान में एक वायुसैनिक अड्डे पर सोमवार तड़के ईंधन वाले एक ट्रक में विस्फोट हुआ जिससे हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जबकि एक विमान भी टूट गया है. बता दें कि इस अड्डे पर हवा में बमवर्षक विमानों में ईंधन भरने के काम आने वाले लंबी दूरी के उड़ान टैंकर भी खड़े थे.

WhatsApp Group Join Now

असैन्य ढांचों को नहीं पहुंचा कोई नुकसान

वहीं यूक्रेन के इस हमले को लेकर सरातोव के क्षेत्रीय गवर्नर रोमन बुसारगिन ने बताया है कि असैन्य ढांचों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या सैन्य परिसर में कोई घटना तो नहीं हुई है. बता दें कि इस हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

मिसाइल हमलों में कटी बिजली

मीडिया रिपोर्टे्स के मुताबिक रूस की तरफ से ओडेशा, चेरकासी और क्रीवी रिह शहरों समेत देश के अनेक हिस्सों में विस्फोटों की आवाज सुनी गई हैं. ओडेसा में एक स्थानीय जल आपूर्ति कंपनी ने कहा कि एक मिसाइल हमले में पंपिंग स्टेशनों की बिजली कट गई जिससे पूरे शहर में पानी की कमी हो गई है. यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख किरिलो टिमोशेन्को ने बताया, दुश्मन यूक्रेन की सरजमीं पर एक बार फिर मिसाइलों से हमले कर रहा है. देशभर में हवाई हमलों की चेतावनी जारी की गई है और अधिकारियों ने लोगों से सुरक्षित जगहों पर पनाह लेने के लिए कहा है.

ये भी पढ़ें: बिना काम के हर महीने मिल रही 8 लाख रुपए सैलरी, बॉस पर केस कर एप्लॉय बोला-‘मुझे काम चाहिए’

Tags

Share this story