Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर फिर दागे रॉकेट! उड़ाए मकान और अपार्टमेंट, 17 की गई जान

 
Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर फिर दागे रॉकेट! उड़ाए मकान और अपार्टमेंट, 17 की गई जान

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग अब फिर से विक्राल रूस में शुरू होती दिख रही है क्योंकि दोनों देशों में समझौता होता कहीं से भी नजर नहीं आ रहा है. वहीं अब रूस ने यूक्रेन के जापोरिज्जिया शहर में फिर से रॉकेट दागे हैं, जिसमें कई सारे मकान और अपार्टमेंट ध्वस्त हो गए हैं. इतना ही नहीं इस हमले में 17 यूक्रेनियों की जान भी चली गई है. इसके अलावा करीब 20 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं यूक्रेनी सेना ने भी इस हमले की पुष्टि भी की है.

वहीं हमले की प्रत्यक्षदर्शी और एक ऊंचे अपार्टमेंट में रहने वालीं तेतयाना लाजुन्को (73) और उनके पति ओलेस्की ने बताया है कि हमने जैसे ही हमले की चेतावनी देते सायरन की आवाज सुनी वैैसे ही हम बिल्डिंग के सबसे ऊपर जाकर छुप गए. जिससे उनकी जान बच गई, लेकिन इन दोनों शख्स के अंदर बहुत ही खौफ पैदा हो गया है.

WhatsApp Group Join Now

जेलेंस्की बोले-'इस हमले का जवाब देना होगा'

प्रत्यक्षदर्शी लाजुन्को हमले के दौरान की कहानी बताते हुए लिखा कि ‘एक विस्फोट हुआ, जिसके कारण सब कुछ एकदम से हिलने लगा फिर सब कुछ तहस-नहस हो गया और मैं बस चिल्लाती ही रह गई’. इस हमले के बाद ही यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने टेलीग्राम ऐप पर लिखकर कहा कि 'एक बार फिर आधी रात को जापोरिज्जिया पर हमला किया गया. फिर आम लोगों और रिहाइशी इमारतों को निशाना बनाया गया. जिन्होंने भी इसका आदेश दिया है, जिन्होंने भी इसे अंजाम दिया है, उन्हें जवाब देना होगा'.

पुतिन सुरक्षा परिषद की बैठक में करेंगे अध्यक्षता

उधर, समाचार एजेंसी एएफपी से मिली जानकारी के मुताबिक क्रेमलिन ने स्थानीय समाचार एजेंसियों को बताया कि रूस के क्रीमिया पुल में हुए एक बड़े विस्फोट के दो दिन बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सोमवार को अपनी सुरक्षा परिषद के साथ बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

ये भी पढ़ें: चार बीबियों के पति ने रचाई पांचवी शादी, बच्चों और पोतों को मिलाकर परिवार में हैं 62 सदस्य

Tags

Share this story