इस मुस्लिम देश में टीवी पर महिला-पुरुष के संबंधों को दिखाने वाले दृश्य नहीं दिखाएं जाएंगे

 
इस मुस्लिम देश में टीवी पर महिला-पुरुष के संबंधों को दिखाने वाले दृश्य नहीं दिखाएं जाएंगे

हाल में ही अफगानिस्तान में तालिबान के शासन के बाद महिलाओं पर कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई है। तालिबानी सरकार का कहना है कि इस्लाम में यह सब हराम है।

इस मुस्लिम देश में टीवी पर महिला-पुरुष के संबंधों को दिखाने वाले दृश्य नहीं दिखाएं जाएंगे
image credits: Flickr

अफगानिस्तान की तरह ही ईरान जो एक मुस्लिम देश है उस देश में महिलाओं पर कई तरह की पाबंदी पहले से ही है। लेकिन सरकार ने इस पाबंदी को और भी मजबूत कर दिया है।

भारत में टीवी पर महिला पुरुष संबंध के अलावा महिलाओं को पिज्जा खाते और पुरुषों को चाय देते हुए दिखाना आपको भले ही सहज लग रहा हो लेकिन ईरान में टीवी पर इस तरह के दृश्यों पर रोक लगा दी गई है।

इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान ब्रॉडकास्टिंग(IRIB) ने एक आदेश जारी करके कहा है कि, महिलाओं को स्क्रीन पर लाल रंग का कोई पदार्थ पीते हुए नहीं दिखाया जा सकता है।

WhatsApp Group Join Now

साथ ही टीवी पर दिखने वाली महिलाओं को हाथ में लेदर ग्लव्स पहनना जरूरी होगा। इसके अलावा यह सब करने के लिए भी इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान ब्रॉडकास्टिंग की इजाजत लेनी पड़ेगी। वहीं टीवी पर वर्कप्लेस जैसे सीन्स भी नहीं दिखा सकेंगे।

गौरतलब है कि ईरान में इस तरह का सेंसरशिप कई दिनों से चला आ रहा है लेकिन इसपर सख्ती अब और तेज कर दी गई है। ईरान में महिलाओं की स्थिति इतनी बदतर है कि अगर सीरियल यह विज्ञापन में महिलाओं को ज्यादा तवज्जो दी जाती है तो निर्देशक और डायरेक्टर को सरकार के तरफ से डांट खानी पड़ती है।

https://youtu.be/eZhREr24J2s

ये भी पढ़ें: अशराफ बनाम पसमांदा’- जातिगत भेदभाव से जूझ रहे मुस्लिमों की बात क्यों नहीं होती है?

Tags

Share this story