दक्षिण अफ़्रीकी महिला द्वारा दस बच्चों को जन्म देने का दावा निकला झूठा, जानें सच्चाई

 
दक्षिण अफ़्रीकी महिला द्वारा दस बच्चों को जन्म देने का दावा निकला झूठा, जानें सच्चाई

आपको याद होगा कुछ समय पहले एक खबर खूब प्रचारित हुई थी कि दक्षिण अफ्रीका निवासी एक महिला ने एक साथ दस बच्चों को जन्मा है, जिसपर अब नया रोचक मोड़ सामने निकलकर आया है कि यह दावा एकदम झूठ है. दरअसल जांचकर्ताओं ने पाया है कि गोसियाम सिथोल (Gosiam Sithol) नाम की महिला ने एक बार में 10 बच्चों को जन्म नहीं दिया था.

गौतेम प्रांत के अधिकारियों ने कहा कि उनके प्रांत के किसी भी अस्पताल में एक साथ 10 बच्चे पैदा होने का कोई रिकॉर्ड नहीं है. जांचकर्ताओं ने यहां तक कहा कि गोसियाम सिथोल हाल ही में गर्भवती नहीं हुई थीं. वहीं स्थानीय महापौर जिन्होंने 10 बच्चों के जन्म की पुष्टि की थी उनके सरकारी प्रवक्ता ने बाद में कहा कि राजनेता के पास केवल परिवार की दी हुई जानकारी थी और अभी तक किसी ने भी बच्चों को नहीं देखा है.

WhatsApp Group Join Now

मानसिक बीमारी से जूझ रही है महिला

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 37 साल की यह महिला मानसिक बीमारियों से जूझ रही है. इसे मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम के तहत निगरानी के लिए रखा जा रहा है। स्थानीय सरकार इस महिला को चिकित्सीय सहायता मुहैया करवा रही है. हालांकि, अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि आखिर इस महिला ने 10 बच्चों को जन्म देने की कहानी क्यों रची.

महिला के पति ने उठाया खबर का लाभ

बतादें जब दंपति ने 10 बच्चों का खुलासा किया था तो उन्हें करोड़ों रुपयों का दान लोगों ने दिया था, लेकिन अभी कुछ दिन पहले जब जांच की गई तो पता चला कि शहर के किसी भी अस्पताल में 10 बच्चों का जन्म नहीं हुआ है. वहीं कुछ समय पहले महिला के पति मिस्टर त्सोतेत्सी ने महिला के लापता होने की सूचना दी है और लोगों से एक सप्ताह बाद दान बंद करने के लिए कहा है, जबकि महिला ने अब अपने ही पति पर चंदे से आर्थिक रूप से लाभ उठाने का आरोप लगाया है.

जानकारी के मुताबिक जब महिला के लापता होने की खबर सामने आई तब सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सिथोल को ट्रैक किया और उन्हें पिछले शुक्रवार को मानसिक परीक्षण के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ें: Joe Biden के बेटे ने कॉल गर्ल संग रात बिताकर की 18 लाख पेमेंट, लैपटॉप से खुला राज

Tags

Share this story