पोप फ्रांसिस से मिलने पहुंचा स्पाइडर-मैन, गिफ्ट किया मास्क; देखें वीडियो
वैटिकन सिटी में अक्सर लोगों के बीच रहने वाले पोप फ्रांसिस के लिए बुधवार का दिन कुछ अलग ही तरह से ख़ास बन गया, जब अचानक भीड़ में से स्पाइडर-मैन की ड्रैस पहना युवक पोप से हाथ मिलाने चला आया. इस युवक ने ना सिर्फ पोप फ्रांसिस से हाथ मिलाया बल्कि उन्हें एक मास्क भी दिया.
बतादें इस युवक का नाम मैटियो विलरडिटा है जो कि पिछले चार वर्षों से स्पाइडर मैन के अवतार में बीमार बच्चों से रोज़ाना अस्पताल में मिलकर उनका मनोरंजन करता है. पोप फ्रांसिस से मिलने के बाद मैटियो विलरडिटा ने कहा कि उन्होंने पोप से आग्रह किया है कि वो बीमार बच्चों और उनके परिजनों के लिए प्रार्थना करें.
लॉकडाउन में बच्चों का वीडियो कॉल से किया मनोरंजन
मैटियो विलरडिटा ने 'AP TV' से बातचीत में कहा कि उन्होंने पोप को मास्क दिया है. 'इस मास्क के जरिए मैंने उन्हें यह बताने की कोशिश की है कि मैं हर रोज इस मास्क को पहनकर इन आंखों से अस्पताल में पड़े बच्चों के दर्द को देखता हूं.' वहां लोगों के बीच मौजूद पोप फ्रांसिस ने मास्क नहीं पहना था. मैटियो विलरडिटा ने कहा कि यह काफी उत्साहजनक था क्योंकि पोप फ्रांसिस तुरंत मेरे मिशन को समझ गए.
वेटिकन कोर्टयार्ड में दर्शक के तौर पर मौजूद युवाओं के साथ मैटियो विलरडिटा ने कई सेल्फी भी खिंचवाए। वेटिकन ने मैटियो विलरडिटा की प्रशंसा करते हुए कहा है कि ' वो सचमुच एक सुपर हीरो हैं. इटली में महामारी की वजह से लंबे समय तक चले लॉकडाउन के दौरान वो लोगों या बच्चों के बीच जा पाने में असमर्थ थे, तब उन्होंने करीब 1,400 वीडियो कॉल किए ताकि बीमार लोगों और बच्चों के चेहेर पर मुस्कान ला सकें.'
ये भी पढ़ें: साढ़े चार माह में जन्मे इस Premature Baby ने मनाया पहला जन्मदिन, गिनीज रिकॉर्ड में नाम दर्ज