पूर्व राष्ट्रपति के बेटी सुकमावती सुकर्णोपुत्री कल इस्माल से 'हिंदू धर्म' में कराएंगी परिवर्तन, जानिए क्यों लिया ये फैसला

 
पूर्व राष्ट्रपति के बेटी सुकमावती सुकर्णोपुत्री कल इस्माल से 'हिंदू धर्म' में कराएंगी परिवर्तन, जानिए क्यों लिया ये फैसला

देश में बल्कि दुनिया के कई देशों में अपनी इच्छा के अनुसार लोग अपना धर्म बदल सकते हैं. वहीं इंडोनेशिया (Indonesia) के पूर्व राष्ट्रपति के बेटी सुकमावती सुकर्णोपुत्री (Sukmawati Sukarnoputri) जल्द ही अपना धर्म परिवर्तन कराएंगी. वह अपने इस्लाम धर्म को छोड़कर हिंदू धर्म में 26 अक्टूबर को शामिल होने वाली हैं. जानकारी मिली है कि वह 26 अक्टूबर को एक पूजा के कार्यक्रम में शामिल होकर हिंदू धर्म अपनाएंगी.

सीएनए इंडोनेशियन की रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को धर्मांतरण के लिए बाली द्वीप के बुलेलेंग रीजेंसी के सेंटर हेरिटेज एरिया में एक अनुष्ठान समारोह आयोजित किया जाएगा. जिसमें 70 साल की सुकमावती सुकर्णोपुत्री हिंदू धर्म में प्रवेश करेंगी.

सुकर्णोपुत्री के फैसले के बारे में बताते हुए उनके वकील ने बताया है कि सुकर्णोपुत्री को हिंदू धर्म (Hindu Religion) का काफी अच्छी जानकारी है. वह हिंदू धर्मशास्त्र के सभी सिद्धांतों और अनुष्ठानों के बारे में भी जानती हैं. आपको बता दें कि सुकमावती सुकर्णोपुत्री सुकर्णो की तीसरी बेटी हैं और पूर्व राष्ट्रपति मेगावती सुकर्णोपुत्री की छोटी बहन हैं. वह इंडोनेशियाई नेशनल पार्टी की संस्थापक रह चुकी हैं.

WhatsApp Group Join Now

इस कारण लिया ये फैसला

सुकर्णोपुत्री के इस फैसले के पीछे उनकी दिवंगत दादी को माना जा रहा है. उनके रिश्तेदारों को भी इस फैसले से किसी प्रकार की आपत्ति नहीं है. रिश्तेदारों का कहना है कि सुकर्णोपुत्री काफी समय से हिंदू धर्म को अपनाना चाह रही थीं. वहीं सुकमावती सुकर्णोपुत्री अपने इस फैसले के कारण इसलिए भी सुर्खियों में हैं क्योंकि इंडोनेशिया में काफी मुसलमान रहते हैं. वहां पर इस्लाम ही सबसे बड़ा धर्म है. हालांकि अब वह ‘शुद्धि वदानी’ नाम के कार्यक्रम में अपना धर्म परिवर्तन कराएंगी.

T-20 इतिहास का पहला थ्रिलर मैच जब पहली बार भिड़े थे भारत और पाकिस्तान

https://youtu.be/3av0DNCSpdM

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर छाई ये विदेशी महिला, शादी के बाद ‘डॉगी’ के साथ कराया रोमांटिक फोटोशूट

Tags

Share this story