Syria में हुए आतंकी हमले में 53 लोगों की दर्दनाक मौत, जानें कौन है जिम्मेदार

Syria: होम्स के पूर्व रेगिस्तान में अल-सोखना शहर के साउथ-वेस्ट में ISIS के आतंकवादियों के हमले में 53 लोगों की मौत हो गई. इस हमले के लिए जिहादी आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट ISIS को जिम्मेदार ठहराया गया है. पालमायरा अस्पताल के मुताबिक, मारे गए लोगों में 46 नागरिक और 7 सैनिक थे. जब उन पर हमला किया गया तो पीड़ित रेगिस्तानी ट्रफ़ल्स इकट्ठा कर रहे थे. होम्स प्रांत पर सीरियाई सरकार और उसके सहयोगियों का नियंत्रण है. पांच घायलों को दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया. जीवित बचे लोगों ने बताया कि आईएसआईएस ने उनकी कारों को जला दिया था.
यूएस सेंट्रल कमांड ने कहा कि एक छापे के दौरान एक विस्फोट में चार अमेरिकी सैन्यकर्मी घायल हो गए, जिसमें सीरिया में एक वरिष्ठ ISIS नेता की मौत हो गई. संगठन सीरिया में हिट-एंड-रन हमले करने के लिए स्लीपर सेल का उपयोग करता है. तो वहीं सीरियाई सरकारी सैनिक पूरे देश में फैले हुए हैं.

Syria में आतंकी हमले का कौन है जिम्मेदार
आईएसआईएस ने अमेरिका समर्थित लड़ाकों, रूस समर्थित सरकारी बलों, क्षेत्रीय उग्रवादियों और तुर्की के विद्रोहियों द्वारा अलग-अलग आक्रमणों में भूमि पर अपनी पकड़ खोते हुए एक बार फिर सीरिया के विशाल क्षेत्र को नियंत्रित कर लिया था. इसके बाद से ही ISIS के अधिकांश आतंकी रेगिस्तान में छिप गए थे. तब से उन्होंने पड़ोसी इराक में बढ़ते हमलों को जारी रखते हुए कुर्द नेतृत्व वाली सेना और सीरियाई सरकारी सैनिकों पर घात लगाने के लिए ऐसे ठिकानों का इस्तेमाल किया है.
सीरिया में शुक्रवार को घात लगाकर किए गए हमले में कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई, जिसके लिए ISIS को जिम्मेदार ठहराया गया है. है. स्टेट मीडिया ने बताया कि ये बीते एक साल में जिहादियों द्वारा किया गया सबसे घातक हमला है.
इसे भी पढ़ें: Biden on Spy Balloon: स्पाई बैलून पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने दिया बयान, कहा- ”मारे गए ऑब्जेक्ट नहीं कर रहे थे जासूसी”