'नेल पॉलिश लगाने वाली महिलाओं की काट देंगे उंगलियां', जींस पर पाबंदी: तालिबानी फ़रमान
तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद इस आतंकी संगठन द्वारा क्रुरता की खबरें आए दिन सामने आ रही हैं. कुछ समय पहले ही तालिबान ने महिलाओं को काम करने से लेकर कई जगहों पर रियायत देने का बयान दिया था, लेकिन इनकी हरकतें पुरानी मानसिकता की ओर इशारा कर रही हैं. ये संगठन अफगान के लोगों को जमकर प्रताड़ित कर रहे हैं, अफगानी महिलाओं पर कई तरह की बंदिशें लगाते हुए सजा का प्रावधान रख दिया गया है.
लड़कियों ने लगाई नेल पॉलिश तो काट लेंगे उंगली
इसके साथ ही तालिबान ने लड़कियों और महिलाओं को हिदायत दी है कि वो नेल पॉलिश न लगाए. कंधार में तालिबान ने महिलाओं और लड़कियों के लिए फतवा जारी किया है. इस फतवे में कहा गया है कि नेल पॉलिश लगाना प्रतिबंधित है. यदि कोई ऐसा करते पाया जाता है, तो उसकी उंगलियां काट दी जाएंगी. इतना ही नहीं, महिलाओं के हील वाले सैंडल पहनने पर भी पाबंदी लगाई गई है, ताकि उनके कदमों की आहट कोई अजनबी न सुन पाए.
युवा ने उजागर की क्रूरता
‘द सन’ में छपी खबर के अनुसार, एक अफगानी बच्चे ने तालिबानी क्रूरता उजागर करते हुए बताया कि उसे और उसके दोस्तों को जींस (Jeans) पहनने के लिए कड़ी सजा दी गई. लड़के ने बताया कि वो काबुल में अपने कुछ दोस्तों के साथ कहीं जा रहा था, तभी सामने से आ रहे तालिबानी लड़ाकों ने उन्हें रोक लिया. आतंकियों ने जींस को इस्लाम का अनादर बताते हुए पहले उनकी पिटाई की, फिर बंदूक दिखाकर उन्हें दोबारा गलती न दोहराने की धमकी दे डाली.
ये भी पढ़ें: Taliban ने America को दी धमकी, बोला- 31 अगस्त तक वापस कर लें सैनिक वरना भुगतना होगा खामियाजा