तालिबान ने अपनी छवि सुधारने के लिए इमामों को दिया आदेश, कहा- 'जनता को सिखाइए सत्ता के आदेशों का पालन'

 
तालिबान ने अपनी छवि सुधारने के लिए इमामों को दिया आदेश, कहा- 'जनता को सिखाइए सत्ता के आदेशों का पालन'

अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) पर कब्जे के बाद से ही अफरातफरी के बीच एक ओर जहां लोग मुल्क छोड़कर जाना चाहते हैं तो वहीं तालिबान उन्हें जाने से रोक रहा है. बीते दिनों खबरें आई थीं कि तालिबान अफगान नागरिकों को बाहर जाने से रोक रहा है. वहीं अब समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार तालिबान ने इमामों से ‘आग्रह’ किया है कि वह शुक्रवार यानी जुमे के दिन खास उपदेश दें. इस उपदेश में सत्ता के आदेशों का पालन करने की बातें कहीं जाएं.

तालिबान ने इमामों से कहा कि आप हमारे खिलाफ चल रहे निगेटिव प्रॉपेगेंडा का मुकाबला करें और लोगों को देश छोड़ने से रोकें. दरअसल तालिबान अपनी छवि को बेहतर करने की कोशिशों में जुटा है और इसके लिए वह इमामों का भी इस्तेमाल करना चाहता है. तालिबान अफगानिस्तान में पूरी तरह से इस्लाम का शासन चाहता है और इसके लिए वह इमामों का इस्तेमाल कर रहा है. बता दें कि गुरुवार को ही अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के हवाई अड्डे पर भीषण आतंकी हमला हुआ है. इसमें 13 अमेरिकी सैनिकों समेत कुल 95 लोगों की मौत हो चुकी है.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: ISIS-K ने काबुल एयरपोर्ट हमले की ली ज़िम्मेदारी, जानें कौन है यह आतंकी संगठन? तालिबान से क्या है नाता?

Tags

Share this story