तालिबान का नया ऐलान, अब सरकारी कर्मचारी नहीं कटवा सकेंगे अपनी दाढ़ी, पढ़िए पूरा आदेश

 
तालिबान का नया ऐलान, अब सरकारी कर्मचारी नहीं कटवा सकेंगे अपनी दाढ़ी, पढ़िए पूरा आदेश

अफगानिस्तान में तालिबानी (Taliban) सरकार ने पिछले दिनों महिलाओं के लिए बिना पुरुष के हवाई यात्रा करने पर रोक लगा ही पाई थी कि अब सरकार ने एक और नया ऐलान कर दिया है. आदेश में कहा गया है कि अब सरकारी कर्मचारी अपनी दाढ़ी नहीं कटवा सकेंगे, यानि कि उन्हें दाढ़ी को बढ़ाकर ही ऑफिस आना होगा. इसके अलावा तालिबान ने कर्मचारियों के लिए एक ड्रेस कोड भी रखा है जिसका उन्हें पालन करना होगा.

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एंप्लाई से कहा गया है कि ऑफिस में उन्हें एंट्री तभी दी जाएगी जब वह वे ड्रेस कोड का पालन करेंगे यानि कि कर्मचारी को ढीले टॉप व ट्राउजर के साथ टोपी या पगड़ी वाले स्थानीय कपड़े पहनने होंगे, वरना उनकी नौकरी भी जा सकती है.

WhatsApp Group Join Now

सरकारी ऑफिसों के गेट पर पहरा दे रहे हैं प्रतिनिधि

WION में छपी खबर के मुताबिक, नए आदेश का पालन कराने के लिए संबंधित मिनिस्ट्री के प्रतिनिधि सरकारी ऑफिसों के गेट पर पहरा दे रहे हैं, ताकि उन्हें यह जानकारी मिल सके कि कर्मचारी नए नियमों का पालन कर भी रहे हैं या नहीं. इसके अलावा उनसे यह भी कहा गया है कि वे सही समय पर नमाज जरूर पढ़ें.

आपको बता दें कि इससे पहले तालिबान ने महिला और पुरुषों के एक साथ पार्कों में घूमने पर पाबंदी लगा दी थी. साथ ही महिला और पुरुष दोनों के लिए पार्कों में घूमने के लिए अलग-अलग तय किए गए हैं. महिलाएं सप्ताह में 3 दिन पार्कों में आ सकेंगी और पुरुष बाकी 4 दिनों में पार्क आ सकेंगे. इतना ही नहीं पार्कों में शादीशुदा जोड़े कपल्स और परिवार के लोग भी एक साथ नहीं बैठ सकते हैं.

ये भी पढ़ें: रूस परमाणु हथियारों का प्रयोग कर अमेरिका को बनाएगा निशाना! जानिए क्या है मामला

Oscars 2022: अवॉर्ड के मंच पर होस्ट से हुई हाथापाई पर अब एक्टर ने मांगी माफी

https://youtu.be/9nittLJ9fvY

Tags

Share this story