अफगानिस्तान में तालिबान की बढ़ी मुसीबत! इस्लामिक स्टेट 34 प्रांतों में कर चुका है कब्जा
अफगानिस्तान (Afganistan) में तालिबान (Taliban) की सरकार का गठन होने के बाद वह अपनी हुकूमत चला रहा है. लेकिन इसके बाद भी तालिबान सरकार की मुसीबतें इस्लामिक स्टेट बढ़ा रहा है क्योंकि ये अब तक वहां के 34 प्रांतों पर अपना कब्जा जमा चुका है. इस बात की जानकारी यूएन की राजदूत लियोन ने दी है. हालांकि इससे पहले तालिबान इस्लामिक स्टेट पर हमले करवा चुका है. जिसके बारे में पहले भी खबरें सामने आई हैं.
वहीं संयुक्त राष्ट्र की विशेष राजदूत डेबोरा लियोन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को जानकारी दी है कि यह एक ऐसा क्षेत्र है, जिस पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को सबसे अधिक ध्यान देने की जरूरत है.’ फिर वह कहती हैं कि तालिबान आईएसकेपी के बढ़ते प्रभाव को रोकने में असमर्थ है. वह पहले कुछ प्रांतों या राजधानी तक ही सीमित था लेकिन अब वह सभी प्रांतों में तेजी से सक्रिय हो रहा है.’
इसके बाद यूएम की राजदूत ने कहा है कि तालिबान के आने के बाद इस्लामिक स्टेट के हमले भी तेजी से बढ़े हैं. साल 2020 में ये संख्या 60 थी, जो इस साल 2021 में ऊपर जाकर 334 पर पहुंच गई है. वह बताती हैं कि संयुक्त राष्ट्र को लगातार ऐसी खबर मिल रही हैं कि तालिबान पिछली सरकार से जुड़े लोगों और सैनिकों का पता लगाने के लिए घर-घर जाकर लोगों की तलाशी कर रहा है. साथ ही वह इन लोगों को मौत के घाट भी उतार रहा है.
क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका, AB de Villiers ने लिया सन्यास, कहा- आधा भारतीय हो गया हूं
ये भी पढ़ेंं: अगर दुष्कर्म में पाए गए दोषी तो दवा देकर बना दिया जाएगा ‘नपुंसक’, इस देश में पास हुआ विधेयक