Tanzania: पूर्वी अफ्रीका के तंजानिया में क्रैश हुआ प्लेन, झील में विमान गिरने से 19 यात्रियों की मौत
Tanzania: पूर्वी अफ्रीका के शहर तंजानिया में यात्रियों से भरा प्रिसीजन एयर कंपनी का प्लेन क्रैश हो गया जिसमें अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी हैं, जबकि विमान में कई सारे यात्री सवार थे जिसमें से बचाव दल ने ऑपरेशन चलाकर 26 लोगों को सुरक्षित बचा लिया है. वहीं तंजानिया के राष्ट्रपति ने इस हादसे पर गहरा दुख प्रकट करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
वहीं इस हादसे का एक वीडियो भी बीएनओ न्यूज द्वारा शेयर किया गया है जिसमें आप देख सकते हैं कि प्लेन क्रैश होने के बाद पूरा एक झील में डूब हुआ नजर आ रहा है, जिसमें उसका दरवाजा और खिड़की सब कुछ पानी में डूबा दिख रहा है. इस हालत में विमान को देखते हुए आशंका है कि शायद काफी सारे लोगों की मौत पानी में डूबने की वजह से ही हुई है. हालांकि इस बात की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
मौसम खराब होने से बिगड़ा प्लेन का संतुलन
वहीं कंपनी की तरफ से बयान जारी कर बताया गया है कि ये एक कमर्शियल फ्लाइट थी जो लेक विक्टोरिया में क्रैश हुई है जो कि बुकोबा हवाईअड्डे की ओर जा रही थी. इसके अलावा कागेरा प्रांत के पुलिस कमांडर विलियम मवापाघले ने अपने बयान में बताया है कि जब प्लेन हवा में 100 मीटर की ऊंचाई पर था, तभी इसे खराब मौसम का सामना करना पड़ा. इस दौरान बरसात हो रही थी और विमान का संतुलन बिगड़ जिससे वह क्रैश होकर पानी में जा गिरा.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर एके 47 से हुआ हमला, पैर में लगी गोली, हमलावर गिरफ्तार