Cow Burp Tax: लो कर लो बात! इस देश में लगा गायों की डकार पर भी टैक्स, जानें क्या है कारण?

 
Cow Burp Tax: लो कर लो बात! इस देश में लगा गायों की डकार पर भी टैक्स, जानें क्या है कारण?

Cow Burp Tax: न्यूजीलैंड में गाय की डकार पर सरकार ने नया टैक्स लगाने का फैसला किया है. इस फैसले के विरोध में किसान सड़कों में जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं. जलवायु परिवर्तन को देखते हुए सरकार ने गाय की डकार पर टैक्स लगा दिया है.

इस नए टैक्स पर किसानों ने कहा कि न्यूजीलैंड सरकार के इस फैसले का किसान भाई जमकर विरोध करते है. यह टैक्स कई किसानों के लिए बर्बादी ही साबित होगा. न्यूजीलैंड की इकॉनमी के लिए खेती काफी बेहद जरुरी है.

किसान Cow Burp Tax के खिलाफ कर रहे प्रदर्शन

न्यूजीलैंड में गायों की डकार पर लगने वाले टैक्स और अन्य ग्रीन हाउस एमिशन के मुद्दे पर किसान देशभर में सड़कों पर उतर आए हैं. इनमें से कई किसान सड़क पर ट्रैक्टरों के साथ ही विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लॉबी समूह ग्राउंडस्वेल न्यूजीलैंड ने देश भर में 50 से अधिक विरोध प्रदर्शन आयोजित करने में मदद की, जिसमें कई दर्जन वाहन शामिल थे.

WhatsApp Group Join Now
Cow Burp Tax: लो कर लो बात! इस देश में लगा गायों की डकार पर भी टैक्स, जानें क्या है कारण?

कई लोगों ने यह भी कहा कि उम्मीद के मुताबिक यह प्रदर्शन उतना बड़ा नहीं था, जिसकी संभावना थी. इस तरह का टैक्स किसी के भी समझ से बाहर है. कुछ किसानों का तर्क है कि प्रस्तावित टैक्स वास्तव में वैश्विक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में बढ़ोतरी करेगा.

इस नए टैक्स पर सरकार का क्या कहना है?

सरकार ने जलवायु परिवर्तन से निपटने की योजना के तहत एक नई कृषि टैक्स का प्रस्ताव रखा है. किसानों को जलवायु के अनुकूल उत्पादों के लिए अधिक शुल्क देकर लागत की भरपाई करने में सक्षम होना चाहिए. न्यूजीलैंड के इस कदम के पीछे यह वजह है कि देश में किसानों की संख्या बहुत अधिक है. यह दुनिया का पहला ऐसा टैक्स होगा. गायों की डकारों से निकलने वाली मीथेन विशेष रूप से इसमें काफी योगदान देती है.

इसे भी पढ़ें: UK की प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस ने दिया इस्तीफा, छह हफ्ते पहले ही संभाली थी PM की कुर्सी

Tags

Share this story